शिवपुरी। जिले में नए साल के पहले दिन तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां नरवर थाना क्षेत्र के भितरवार रोड पर मगरोनी कृषि उपज मंडी के सामने दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में एक बाइक पर सवार सगे भाई-बहन की मौत हो गई. (Shivpuri Road Accident) इस हादसे दोनों बाइकों पर सवार 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज और ग्वालियर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सैर पर निकले थे हुए हादसे का शिकार: जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले के थाना करईया ग्राम रिठौनन सेहू के रहने वाले तीन दोस्त गोलू रजक, अखिलेश ओझा, कामेश योगी नए साल की पहली तारीख को नरवर का किला घूमने और पसर देवी माता के दर्शन करने बुलट पर सवार होकर आ रहे थे. इधर करैरा तहसील के श्यामपुर काली पहाड़ी का रहने वाला अभिषेक प्रजापति अपनी तीन बहन के साथ लखेश्वरी माता के दर्शन करने के लिए बाइक पर सवार होकर निकला हुआ था. इसी दौरान मगरौनी चौकी क्षेत्र की अनाज मंडी के पास दोनों बाइकों की आमने सामने से भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई.
नए साल पर खंडवा में दर्दनाक हादसा, कार और ट्रक में भिड़ंत, 1 की मौत 3 घायल
हादसे में सभी घायलों को इलाज के लिए पहले शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज पहुचाया गया. जहां से तीन गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. नरवर थाना पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. नए साल पर प्रदेश में अन्य जिलों में भी कई सड़क हादसे सामने आए. खंडवा में एक कार और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. घटना इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर भोजाखेड़ी और देशगांव के बीच हुई है. पूरा परिवार ऑल्टो कार में सवार था. हादसे में एक कार सवार की मौत हो गई जबकी 3 लोग घायल हो गए.