ETV Bharat / state

Shivpuri Road Aaccident: माता विसर्जन के चल समारोह में घुसी अनियंत्रित कार, 4 लोग हुए घायल - शिवपुरी चल समारोह में घुसी बोलेरो कार

शिवपुरी में नवरात्री के चल समारोह के दौरान हादसा हो गया. अनियंत्रित बोलेरो कार चल समारोह में घुस गई. हादसे में चार लोगों के घायल होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि बोलेरो में सवार लोग नशे में थे. (Shivpuri Road Accident) (Car rammed into chal samaroh in Shivpuri) (4 people injured in Accident)

Shivpuri latest news
Shivpuri latest news
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 11:43 AM IST

Updated : Oct 5, 2022, 1:42 PM IST

शिवपुरी। शहर में माता विसर्जन के लिए जा रहे चल समारोह की भीड़ में एक अनियंत्रित बोलेरो कार जा घुसी. इस हादसे में बोलेरो की टक्कर से 4 लोग घायल हुए हैं. बोलेरो की टक्कर से डीजे को भी नुकसान पहुंचा है. घायलों को उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे.

Shivpuri latest news
चल समारोह में घुसी अनियंत्रित कार

चार लोगों को मारी टक्कर: जानकारी के अनुसार, तारकेश्वरी कॉलोनी के दुर्गा पंडाल में विराजी गई मां भगवती के विसर्जन के लिए चल समारोह को डीजे ढोल के साथ निकाला जा रहा था. माता की झांकी जैन डेयरी के पास पहुंची तभी एक बोलेरो इसी रास्ते पर पहुंची, जिसे निकालने के लिए चल समारोह में मौजूद लोगों ने साइड से निकलने के लिए जगह दी. परंतु कार चालक का पैर एक्सीलेटर पर पड़ गया जिससे बोलेरो अनियंत्रित होकर चल समारोह में मौजूद कई लोगों में टक्कर मारते हुए डीजे में जा घुसी.

Shivpuri latest news
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने की घायलों से मुलाकात

Sidhi Road Accident: दुर्गा विसर्जन करने जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, 24 लोग गंभीर घायल

ड्राइवर को लोगों ने पकड़ा: इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए. घायलों में तारकेश्वरी कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र शाक्य, मुगल शाक्य, निशांत शाक्य और मयंक रजक शामिल हैं. वहीं डीजे को भी क्षति पहुंची है. गुस्साए लोगों ने बोलेरो वाहन में तोड़फोड़ कर दी. वहीं बोलेरो में सवार कुछ लोग बोलेरो से उतर कर भाग निकले. जबकि ड्राइवर को मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. देहात थाना पुलिस ने बोलेरो को थाने पर ले जाकर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, बोलेरो चालक और अन्य लोग शराब के नशे में धुत थे.
(Shivpuri Road Accident) (Car rammed into chal samaroh in Shivpuri) (4 people injured in Accident)

शिवपुरी। शहर में माता विसर्जन के लिए जा रहे चल समारोह की भीड़ में एक अनियंत्रित बोलेरो कार जा घुसी. इस हादसे में बोलेरो की टक्कर से 4 लोग घायल हुए हैं. बोलेरो की टक्कर से डीजे को भी नुकसान पहुंचा है. घायलों को उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे.

Shivpuri latest news
चल समारोह में घुसी अनियंत्रित कार

चार लोगों को मारी टक्कर: जानकारी के अनुसार, तारकेश्वरी कॉलोनी के दुर्गा पंडाल में विराजी गई मां भगवती के विसर्जन के लिए चल समारोह को डीजे ढोल के साथ निकाला जा रहा था. माता की झांकी जैन डेयरी के पास पहुंची तभी एक बोलेरो इसी रास्ते पर पहुंची, जिसे निकालने के लिए चल समारोह में मौजूद लोगों ने साइड से निकलने के लिए जगह दी. परंतु कार चालक का पैर एक्सीलेटर पर पड़ गया जिससे बोलेरो अनियंत्रित होकर चल समारोह में मौजूद कई लोगों में टक्कर मारते हुए डीजे में जा घुसी.

Shivpuri latest news
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने की घायलों से मुलाकात

Sidhi Road Accident: दुर्गा विसर्जन करने जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, 24 लोग गंभीर घायल

ड्राइवर को लोगों ने पकड़ा: इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए. घायलों में तारकेश्वरी कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र शाक्य, मुगल शाक्य, निशांत शाक्य और मयंक रजक शामिल हैं. वहीं डीजे को भी क्षति पहुंची है. गुस्साए लोगों ने बोलेरो वाहन में तोड़फोड़ कर दी. वहीं बोलेरो में सवार कुछ लोग बोलेरो से उतर कर भाग निकले. जबकि ड्राइवर को मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. देहात थाना पुलिस ने बोलेरो को थाने पर ले जाकर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, बोलेरो चालक और अन्य लोग शराब के नशे में धुत थे.
(Shivpuri Road Accident) (Car rammed into chal samaroh in Shivpuri) (4 people injured in Accident)

Last Updated : Oct 5, 2022, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.