शिवपुरी। जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे स्थित खूबत घाटी में एक तेज रफ्तार कार ने मिनी ट्रक सहित स्कूटी सवार शिक्षकाओं को टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कूटी पर सवार शिक्षिकाओं को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें इलाज के लिए मंत्री सिसोदिया ने अपने निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया है. जहां उनका उपचार जारी है. वहीं कार सवार दो लोगों को मामूली चोट आई हैं. इस मामले को लेकर सतनवाड़ा थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जानिए कैसे हुआ सड़क हादसा: सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के सकलपुर गांव के शासकीय विद्यालय में पढ़ने वाली शिक्षिका जानवी सिकरवार और ज्योति जैन स्कूटी पर सवार होकर स्कूल जा रही थी. इसी दौरान ग्वालियर की तरफ से शिवपुरी की ओर आ रही कार ने तेजी से पहले आईसर ट्रक में टक्कर मार दी. फिर इसके बाद स्कूटी सावर शिक्षिकाओं को टक्कर मार दी. जिसके कारण दोनों घायल हो गई. राहगीरों ने हादसे की जानकरी एंबुलेस व पुलिस को दी, लेकिन अधिक समय बीत जाने के बाद भी कोई नहीं पहुंचा.
मंत्री ने घायल टीचर को अपने वाहन से पहुंचाया अस्पताल: पोहरी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने अपने काफिले को रोका और दोनों घायल शिक्षकाओं को अपने निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. घायलों के बेहतर उपचार के लिए मंत्री ने डॉक्टरों को निर्देश दिए है, जहां उनका उपचार जारी है.
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें |
डॉक्टर को इलाज ठीक से करने के दिए निर्देश: शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि "हम लोग ट्रैफिक के चलते रुके हुए थे, तभी अचानक से कार ने ट्रक में टक्कर मारी और फिर स्कूटी सवार शिक्षक महिला को चपेटे में लिया. घायल दोनों महिलाओं को आनन-फानन में अपने वाहन से मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया और मौके पर डॉक्टर को इलाज ठीक से करने के निर्देश दिए है."