शिवपुरी। कोलारस विधानसभा क्षेत्र के तेंदुआ थाना इलाके में सड़क हादसा हो गया. कोटा-झांसी फोरलेन हाईवे स्थित कोटा-नाके के पास राजस्थान से शिवपुरी आ रही बारातियों से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई है. इस हादसे में महिला सहित 9 लोग घायल हो गए, जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. बताया जा रहा है कि बाइक को बचाने के चक्कर में सड़क हादसा हो गया.
बारातियों से भरी बोलेरो पलटी: मिली जानकारी के अनुसार, शिवपुरी में जाटव समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन था. राजस्थान के शाहाबाद थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव से बारात आ रही थी. तभी कोटा-नाके के पास शिवपुरी आ रही बारातियों से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई है. इस हादसे में 9 लोग घायल हो गए. सतीश जाटव पुत्र रमेश जाटव की सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी होनी थी.
गाड़ी के ड्राइवर ने बताई घटना: गाड़ी के ड्राइवर युवराज सेन ने बताया कि "कोटा-नाका से होकर बोलेरो गुजर रही थी. इसी दौरान बोलेरो को सामने एक बाइक आ गई और उसको बचाने के चक्कर में बोलेरे अनियंत्रित होकर पलट गई. मौके पर मौजूद राहगीरों ने सड़क हादसे की जानकारी पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. जहां उनका उपचार जारी है. इस हादसे में 2 लोगों की हालत गंभीर है. 7 लोगों को मामूली चोटें आई हैं."