शिवपुरी। जिले से लगातार हादसे की खबर सामने आ रही है. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई हादसे हुए हैं. गुरुवार को 3 थाना क्षेत्र में 3 सड़क हादसे हुए, वहीं एक थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. इसकी वजह से आज हादसों का गुरुवार कहा जा रहा है. चारों घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. पुलिस सभी मामले की जांच में जुट गई है.
कंटेनर का दरवाजा गिरने से चालक की मौत: पहला मामला सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के गुना-ग्वालियर फोरलेन हाईवे स्थित पतारा गांव के पास का है. यहां एक ट्रक कंटेनर चालक अपने वाहन में कई मोटरसाइकिलों को लेकर गुजरात से ग्वालियर जा रहा था. इस दौरान वाहन को रोककर जब चालक पीछे वाले दरवाजे को देखने गया तो दरवाजा ड्राइवर के सिर पर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस हादसे की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बोरवेल खनन वाहन ने बाइक में मारी टक्कर: दूसरा मामला पिछोर विधानसभा के खनियाधाना क्षेत्र के बुकर्रा गांव का है. यहां पिता और बेटे एक शादी समारोह से खाना खाकर वापस अपने घर के लिए लौट रहे थे. इसी दौरान बोरवेल खनन वाहन के चालक ने तेजी और लापरवाही से चलाते हुए पिता-बेटे की बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक चालक मनीराम (45) की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं ध्रुव प्रजापति (13) की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बोरवेल मशीन को जब्त करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
युवक ने किया सुसाइड: तीसरा मामला करैरा विधानसभा के अमोला थाना क्षेत्र से सामने आया है, यहां प्रदीप जाटव (29) ने आत्महत्या कर ली है. ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी अमोला पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची अमोला पुलिस ने परिजनों को हादसे की जानकारी दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल इस घटना में पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मौत के कारणों का पता लगाना शुरू कर दिया है.
यूट्यूबर की सड़क हादसे में मौत: चौथे मामले में शिवपुरी के रहने वाले मशहूर यूट्यूबर मोनू चौधरी की सड़क हादसे में मौत हो गई. मोनू अपने गृह गांव गया हुआ था, इसी दौरान सड़क किनारे टहलते समय एक तेज रफ्तार कार ने मोनू को रौंद दिया. इस हादसे का फुटेज भी सामने आया है. मोनू के मिलियन में फॉलोअर थे, इस हादसे की जानकारी मिलते ही शहर में शोक की लहर दौड़ गई.