शिवपुरी। जिले में क्राइम रेट लगातार ऊपर चढ़ रहा है. ताजा घटनाक्रम में 2 अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 2 मामले सामने आए हैं. पहला मामला अमोला थाना क्षेत्र का है, जहां शराब की तस्करी कर रहे एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दूसरा मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है, जहां प्रेमी जोड़े ने पहले कोर्ट मैरिज की और उसके बाद थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि वे दोनों बालिग हैं और उनके परिजन इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. ऐसे में उन्हें सुरक्षा की दरकार है.
आगरा से लाई जा रही थी शराब: जिला आबकारी अधिकारी बीरेंद्र धाकड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया, 'बीती रात सूचना मिली थी कि अमोला थाना क्षेत्र में एक कार में भरकर शराब की तस्करी की जा रही है. इस सूचना के आधार पर प्रभारी विनीत शर्मा ने मौके पर पहुंचकर चेकिंग में उस कार को रोका. तलाशी लेने पर कार के भीतर से 14 पेटी देशी शराब मिली. कच्ची शराब भी बरामद की गई. आरोपी की पहचान सुधीर गुप्ता निवासी आगरा उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है. आरोपी ने बताया कि वह सलैया गांव से अमोला क्षेत्र में शराब की खेप पहुंचाने का काम कर रहा था. आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.'
ये भी पढ़ें... |
परिजन से बचाने की गुहार: दूसरा मामला सिटी कोतवाली का है. जहां घर से भागा एक प्रेमी जोड़ा शादी करने के बाद पुलिस थाने पहुंच गया. दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके परिवार वालों ने दर्ज कराई थी. इसकी जानकारी जब कपल को हुई तो वे कोर्ट मैरिज कर थाने पहुंच गए. दोनों ने पुलिस को बताया, 'हम बालिग हैं और एक दूसरे से प्यार करते हैं इसलिए साथ रहना चाहते हैं. हमारे परिजन इसके खिलाफ हैं. इसी वजह से हमने घर से भागकर कोर्ट मैरिज कर ली है.' दरअसल, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले 36 साल के विशन कुशवाह ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है. कुछ साल पहले इंद्रा कॉलोनी की रहने वाली 21 साल की युवती मजदूरी करने के दौरान उससे मिली थी. कई मुलाकातों के बाद दोनों के बीच प्यार हो गया. अपने रिश्ते को मजबूत करने के लिए दोनों ने 15 फरवरी 2023 को शिवपुरी न्यायालय में कोर्ट मैरिज कर ली.