ETV Bharat / state

shivpuri police indecency फरियादी ने पुलिस पर लगाया अभद्रता का आरोप, जाने क्यों हुआ ऐसा

शिवपुरी में गोवर्धन थाने के एएसआई और कांस्टेबल पर एक फरियादी ने मारपीट और गाली गलौच का आरोप लगाया है. वह थाने में अपने जानवरों की चोरी की रिपोर्ट लिखाने गया था. हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस तरह की किसी भी घटना होने से इंकार किया है. (shivpuri police indecency case)

shivpuri police indecency case
फरियादी ने पुलिस पर लगाया अभद्रता का आरोप
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 6:51 PM IST

शिवपुरी। जिले के गोवर्धन थाने में पदस्थ एक एएसआई और हेड कांस्टेबल पर थाने में फरियादी की रिपोर्ट दर्ज करने से मना करने और फरियादी से मारपीट और दुर्व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार श्योपुर जिले के गसवानी थाना क्षेत्र के ग्राम खुर्रका के निवासी लोकेंद्र यादव ने गोवर्धन थाने में पदस्थ एएसआई जण्डेल सिंह और हेड कांस्टेबल प्रमोद पुरोहित पर मारपीट व दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है.पीड़ित ने घटना की शिकायत शिवपुरी एसपी कार्यालय में आवेदन देकर की है. (shivpuri complainant accused police of indecency)

जाने क्या है मामलाः मिली जानकारी के अनुसार पड़ोसी जिले श्योपुर का निवासी होने से एएसआई ने रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया था. जिसके बाद आवेदन के साथ फरियादी ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला है. जिसमें सिविल ड्रेस में खड़े एएसआई
जण्डेल सिंह फरियादी की रिपोर्ट लिखने से स्पष्ट इंकार करते नजर आ रहे हैं. एएसआई ने बोला कि तुम अपनी भैंसें अपने थाना क्षेत्र के जंगल में क्यों नहीं चराते हो.थाने में तुम्हारी रिपोर्ट नहीं लिखी जाएगी चाहे तुम कलेक्टर एसपी से भी शिकायत कर दो. (shivpuri know why this happened)

महिला के साथ हुई अभद्रता, नाराज परिजन ने पुलिस के सामने की आत्मदाह की कोशिश , वीडियो वायरल

पशु चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा था फरियादीः पीड़ित युवक लोकेंद्र सिंह यादव ने बताया कि ए अक्टूबर 2022 को गोवर्धन थाना क्षेत्र की आमवाली पुलिस चौकी के पीछे स्थित जंगल से उसकी 5 भैंसें और एक गाय गुम हो गई. जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने वह अपने चाचा सोवरन यादव के साथ गोवर्धन थाना पहुंचा था. जहां एएसआई जण्डेल सिंह मिले उन्होंने पशु चोरी की रिपोर्ट रिपोर्ट लिखने से इंकार कर दिया. प्रार्थी और उसके चाचा के साथ अभद्र व्यवहार किया. उसने और भी आरोप लगाते हुए बताया एएसआई ने थाने के अंदर से हेड कांस्टेबल प्रमोद पुरोहित को बुलाया फिर प्रार्थी और उसके चाचा के साथ गाली गलौच की. एएसआई ने दोनों को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर थाने से भगा दिया. (shivpuri police accused of assault and abuse)

क्या बोले अधिकारीः पुलिस थाने में फरियादी के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार किए जाने का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. पीड़ित ने एसपी कार्यालय में आवेदन दिया है तो हम आवेदन की जांच करा लेते हैं. जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी.

शिवपुरी। जिले के गोवर्धन थाने में पदस्थ एक एएसआई और हेड कांस्टेबल पर थाने में फरियादी की रिपोर्ट दर्ज करने से मना करने और फरियादी से मारपीट और दुर्व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार श्योपुर जिले के गसवानी थाना क्षेत्र के ग्राम खुर्रका के निवासी लोकेंद्र यादव ने गोवर्धन थाने में पदस्थ एएसआई जण्डेल सिंह और हेड कांस्टेबल प्रमोद पुरोहित पर मारपीट व दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है.पीड़ित ने घटना की शिकायत शिवपुरी एसपी कार्यालय में आवेदन देकर की है. (shivpuri complainant accused police of indecency)

जाने क्या है मामलाः मिली जानकारी के अनुसार पड़ोसी जिले श्योपुर का निवासी होने से एएसआई ने रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया था. जिसके बाद आवेदन के साथ फरियादी ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला है. जिसमें सिविल ड्रेस में खड़े एएसआई
जण्डेल सिंह फरियादी की रिपोर्ट लिखने से स्पष्ट इंकार करते नजर आ रहे हैं. एएसआई ने बोला कि तुम अपनी भैंसें अपने थाना क्षेत्र के जंगल में क्यों नहीं चराते हो.थाने में तुम्हारी रिपोर्ट नहीं लिखी जाएगी चाहे तुम कलेक्टर एसपी से भी शिकायत कर दो. (shivpuri know why this happened)

महिला के साथ हुई अभद्रता, नाराज परिजन ने पुलिस के सामने की आत्मदाह की कोशिश , वीडियो वायरल

पशु चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा था फरियादीः पीड़ित युवक लोकेंद्र सिंह यादव ने बताया कि ए अक्टूबर 2022 को गोवर्धन थाना क्षेत्र की आमवाली पुलिस चौकी के पीछे स्थित जंगल से उसकी 5 भैंसें और एक गाय गुम हो गई. जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने वह अपने चाचा सोवरन यादव के साथ गोवर्धन थाना पहुंचा था. जहां एएसआई जण्डेल सिंह मिले उन्होंने पशु चोरी की रिपोर्ट रिपोर्ट लिखने से इंकार कर दिया. प्रार्थी और उसके चाचा के साथ अभद्र व्यवहार किया. उसने और भी आरोप लगाते हुए बताया एएसआई ने थाने के अंदर से हेड कांस्टेबल प्रमोद पुरोहित को बुलाया फिर प्रार्थी और उसके चाचा के साथ गाली गलौच की. एएसआई ने दोनों को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर थाने से भगा दिया. (shivpuri police accused of assault and abuse)

क्या बोले अधिकारीः पुलिस थाने में फरियादी के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार किए जाने का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. पीड़ित ने एसपी कार्यालय में आवेदन दिया है तो हम आवेदन की जांच करा लेते हैं. जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.