ETV Bharat / state

Police Bus Accident: SP दे रहे थे यातायात नियमों की जानकारी, दूसरी ओर ऑटो पर कहर बनकर टूटी पुलिस की बस - शिवपुरी पुलिस बस ऑटो से टकराई

शिवपुरी में पुलिस का वाहन एक ऑटो से टकरा गया. घटना में ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. चालक और हेल्पर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं दूसरी तरफ एसपी ऑटो चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दे रहे थे.

shivpuri police bus accident
शिवपुरी में पुलिस बस का एक्सीडेंट
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 5:24 PM IST

शिवपुरी। जिले में एमएम हॉस्पिटल के सामने एक पुलिस बस ने तीन पहिया ऑटो लोडिंग वाहन में सामने से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है. ऑटो ड्राइवर और हेल्पर को सड़क से गुजर रहे राहगीरों द्वारा तत्काल एमएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरी ओर शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने शहर के तमाम ऑटो चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई. शहर के पोलो ग्राउंड स्टेडियम में यह जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.

ऑटो से टकराया पुलिस का वाहन: जानकारी के अनुसार 18वीं बटालियन एसएएफ की बस शहर के कलेक्ट्रेट की ओर से आ रही थी. इसी दौरान पुलिस बस चालक द्वारा बस को एमएम चौराहे से रॉग साइड से निकालना चाहा, तभी सामने से आ रहे तीन पहिया लोडिंग वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. बस की टक्कर से तीन पहिया लोडिंग वाहन बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया. राहगीरों ने तत्काल ऑटो में फसे ऑटो चालक सोनू रावत और हेल्पर भूपेंद्र आदिवासी को एमएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां से दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में कोतवाली में पदस्थ एसआई रामेश्वर शर्मा का कहना है कि बस के ब्रेक फेल हो गए थे. इसके चलते यह हादसा घठित हुआ है. लोडिंग ऑटो अवंतिका वाटर सप्लाई का बताया गया है, जो शहर में वॉटर सप्लाई का कार्य करता है.

शिवपुरीः यातायात सप्ताह का दूसरा दिन, निकाली ऑटो रैली

दूसरी ओर एसपी ऑटो चालकों को दे रहे नसीहत: यातायात सप्ताह के आज छठवें दिन पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने करीब एक सैकड़ा से अधिक ऑटो चालकों से पोलो ग्राउंड में यातायात नियमों को लेकर चर्चा की व उनका पालन करने की बात कही. एसपी ने ऑटो चालकों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि शराब पीकर वाहन न चलाये एवं सवारी से अच्छा व्यवहार करने को भी कहा. ऑटो चालकों ने अस्पताल में मरीज ले जाने पर पार्किंग ठेकेदार द्वारा शुल्क लेने की बात कही तो एसपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि अस्पताल में मरीज लाने ले जाने पर उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा. साथ ही उन्हें यातायात नियमों का पालन करना होगा व वर्दी, नेमप्लेट पहनकर ही ऑटो चलाना होगा. बता दें प्रदेश भर में यातायात पुलिस द्वारा 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के रूप में मना रही है.

शिवपुरी। जिले में एमएम हॉस्पिटल के सामने एक पुलिस बस ने तीन पहिया ऑटो लोडिंग वाहन में सामने से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है. ऑटो ड्राइवर और हेल्पर को सड़क से गुजर रहे राहगीरों द्वारा तत्काल एमएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरी ओर शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने शहर के तमाम ऑटो चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई. शहर के पोलो ग्राउंड स्टेडियम में यह जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.

ऑटो से टकराया पुलिस का वाहन: जानकारी के अनुसार 18वीं बटालियन एसएएफ की बस शहर के कलेक्ट्रेट की ओर से आ रही थी. इसी दौरान पुलिस बस चालक द्वारा बस को एमएम चौराहे से रॉग साइड से निकालना चाहा, तभी सामने से आ रहे तीन पहिया लोडिंग वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. बस की टक्कर से तीन पहिया लोडिंग वाहन बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया. राहगीरों ने तत्काल ऑटो में फसे ऑटो चालक सोनू रावत और हेल्पर भूपेंद्र आदिवासी को एमएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां से दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में कोतवाली में पदस्थ एसआई रामेश्वर शर्मा का कहना है कि बस के ब्रेक फेल हो गए थे. इसके चलते यह हादसा घठित हुआ है. लोडिंग ऑटो अवंतिका वाटर सप्लाई का बताया गया है, जो शहर में वॉटर सप्लाई का कार्य करता है.

शिवपुरीः यातायात सप्ताह का दूसरा दिन, निकाली ऑटो रैली

दूसरी ओर एसपी ऑटो चालकों को दे रहे नसीहत: यातायात सप्ताह के आज छठवें दिन पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने करीब एक सैकड़ा से अधिक ऑटो चालकों से पोलो ग्राउंड में यातायात नियमों को लेकर चर्चा की व उनका पालन करने की बात कही. एसपी ने ऑटो चालकों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि शराब पीकर वाहन न चलाये एवं सवारी से अच्छा व्यवहार करने को भी कहा. ऑटो चालकों ने अस्पताल में मरीज ले जाने पर पार्किंग ठेकेदार द्वारा शुल्क लेने की बात कही तो एसपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि अस्पताल में मरीज लाने ले जाने पर उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा. साथ ही उन्हें यातायात नियमों का पालन करना होगा व वर्दी, नेमप्लेट पहनकर ही ऑटो चलाना होगा. बता दें प्रदेश भर में यातायात पुलिस द्वारा 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के रूप में मना रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.