ETV Bharat / state

Shivpuri Police पर लगा युवक को पीटने का आरोप, भौंती थाना ने आरोपों को बताया निराधार - शिवपुरी लेटेस्ट न्यूज

शिवपुरी जिले में आए दिन पुलिस पर मारपीट के आरोप लग रहे हैं. ताजा मामला शिवपुरी के भौंती थाने से सामने आया है, जहां एक महिला पुलिस पर युवक के परिजनों द्वारा युवक को पीटने का आरोप लगाया जा रहा है.

shivpuri women police accused of beating boy
शिवपुरी महिला पुलिस पर लड़के को पीटने का आरोप
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 5:04 PM IST

शिवपुरी महिला पुलिस पर लड़के को पीटने का आरोप

शिवपुरी। जिला पुलिस पर इस समय गाज गिरी हुई है. आए दिन पुलिस पर कोई न कोई नए आरोप लग रहे हैं. ऐसा ही मामला पिछोर विधानसभा क्षेत्र के भौंती थाने से सामने आया है, यहां पदस्थ एक महिला एसआई पर एक युवक को थाने में बंद कर मारपीट के आरोप लगे हैं. युवक की बहन भाग गई थी, जिसे भौंती थाना पुलिस ने पकड़ लिया था. युवक अपनी बहन से मिलने भौंती थाने पहुंचा था. इसी दौरान वह संदिग्ध हालतों में घायल हो गया था. पुलिस ने मारपीट के आरोप को झूठा बताया है.

पुलिस पर लगा युवक को मारने का आरोप: जानकारी के अनुसार भौंती थाना क्षेत्र ढला गांव की रहने वाली एक विवाहिता अपनी पति की प्रताड़ना से परेशान होकर अपनी ससुराल से लापता हो गई थी. भौंती थाने में गुमसुदगी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने विवाहिता को पकड़ लिया था. अपनी बहन से मिलने कछौआ निवासी नरेश लोधी भौंती थाने पहुंचा था. नरेश अपनी बहन को अपने घर ले जानें की बात कर रहा था, जबकि विवाहिता जाना नहीं चाहती थी. जब विवाहिता अपने भाई नरेश के साथ घर चलने को राजी नहीं हुई, तो नरेश सदमे में आ गया और गस्त खा कर नीचे गिर पड़ा.

Indore woman police hit lady: थाना प्रभारी ने कर दी एक महिला की पिटाई, आतंक से परेशान थे क्षेत्र के लोग [VIDEO]

पुलिस ने आरोपों को बताया निराधार: इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर युवक के परिजन पहुंचे, जहां उन्हें युवक घायल अवस्था में मिला, जिसके बाद युवक की बहन का केस एसआई प्रियंका पाराशर के पास था, इसी वजह से परिजनों ने भौंती थाने में पदस्थ एसआई प्रियंका पाराशर पर मारपीट का आरोप लगा दिया. युवक को घायल अवस्था में पिछोर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से उसे शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं प्रियंका पाराशर का कहना है कि युवक के परिजनों के आरोप निराधार हैं नरेश के साथ मारपीट नहीं की गई है.

शिवपुरी महिला पुलिस पर लड़के को पीटने का आरोप

शिवपुरी। जिला पुलिस पर इस समय गाज गिरी हुई है. आए दिन पुलिस पर कोई न कोई नए आरोप लग रहे हैं. ऐसा ही मामला पिछोर विधानसभा क्षेत्र के भौंती थाने से सामने आया है, यहां पदस्थ एक महिला एसआई पर एक युवक को थाने में बंद कर मारपीट के आरोप लगे हैं. युवक की बहन भाग गई थी, जिसे भौंती थाना पुलिस ने पकड़ लिया था. युवक अपनी बहन से मिलने भौंती थाने पहुंचा था. इसी दौरान वह संदिग्ध हालतों में घायल हो गया था. पुलिस ने मारपीट के आरोप को झूठा बताया है.

पुलिस पर लगा युवक को मारने का आरोप: जानकारी के अनुसार भौंती थाना क्षेत्र ढला गांव की रहने वाली एक विवाहिता अपनी पति की प्रताड़ना से परेशान होकर अपनी ससुराल से लापता हो गई थी. भौंती थाने में गुमसुदगी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने विवाहिता को पकड़ लिया था. अपनी बहन से मिलने कछौआ निवासी नरेश लोधी भौंती थाने पहुंचा था. नरेश अपनी बहन को अपने घर ले जानें की बात कर रहा था, जबकि विवाहिता जाना नहीं चाहती थी. जब विवाहिता अपने भाई नरेश के साथ घर चलने को राजी नहीं हुई, तो नरेश सदमे में आ गया और गस्त खा कर नीचे गिर पड़ा.

Indore woman police hit lady: थाना प्रभारी ने कर दी एक महिला की पिटाई, आतंक से परेशान थे क्षेत्र के लोग [VIDEO]

पुलिस ने आरोपों को बताया निराधार: इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर युवक के परिजन पहुंचे, जहां उन्हें युवक घायल अवस्था में मिला, जिसके बाद युवक की बहन का केस एसआई प्रियंका पाराशर के पास था, इसी वजह से परिजनों ने भौंती थाने में पदस्थ एसआई प्रियंका पाराशर पर मारपीट का आरोप लगा दिया. युवक को घायल अवस्था में पिछोर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से उसे शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं प्रियंका पाराशर का कहना है कि युवक के परिजनों के आरोप निराधार हैं नरेश के साथ मारपीट नहीं की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.