शिवपुरी। जिले में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में स्थाई वारंटियों, संपंति संबंधी अपराधों, लूट, डकैती, चोरी जैसे अपराधों की घटना पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत 4 साल से मारपीट और लड़ाई झगड़े के अपराध में फरार स्थाई वारंटी को नरवर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.
दरअसल अपराधी के ऊपर कई धाराओं में मामला दर्ज है. फरार स्थाई वारंटी छोटू रजक साल 2016 से फरार था, जिसका न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था. हालांकि नरवर थाना प्रभारी उपेंद्र दुबे को सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी, जहां से स्थाई वारंटी को धर दबोचा गया. आरोपी से आगामी जांच के लिए पूछताछ की जा रही है. इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी उपेंद्र दुबे, प्रधान आरक्षक अरविंद सगर, आरक्षक विपिन यादव की सराहनीय भूमिका रही.