ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री की नाराजगी के बाद भी वन विभाग ने की अवैध उत्खनन पर कार्रवाई, ट्रैक्टर टाली जब्त - शिवपुरी अवैध खनन पर वन विभाग की कार्रवाई

शिवपुरी में अवैध उत्खनन करने वालों पर माफियाओं के खिलाफ कोलारस वन क्षेत्र में एक कार्रवाई को अंजाम दिया है(shivpuri police action on illegal mining). कोलारस वन परिक्षेत्र अमले ने पत्थरों (बोल्डरों) से भरे अवैध रूप से ले जाए जा रहे दो ट्रेक्टर ट्रॉली को जब्त किया है.

shivpuri police action on illegal mining
वन विभाग ने की अवैध उत्खनन पर कार्रवाई
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 5:39 PM IST

शिवपुरी। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ महेंद्र सिंह सिसोदिया के दिए हुए निर्देशों के बाद भी अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं के हौसले बुलंद है. हालांकि माइनिंग विभाग से लेकर पुलिस विभाग और वन विभाग अवैध उत्खनन करने वालों पर नजर रखे हुए हैं. इसी कड़ी में अवैध उत्खनन करने वालों पर माफियाओं के खिलाफ कोलारस वन क्षेत्र में एक कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. कोलारस वन परिक्षेत्र अमले ने पत्थरों (बोल्डरों) से भरे अवैध रूप से ले जाए जा रहे दो ट्रेक्टर ट्रॉली को जब्त करने की कार्रवाई की है.

ट्रैक्टर-ट्राली जब्ती की कार्रवाई: जानकारी के अनुसार कोलारस वन क्षेत्र में रेंजर कृतिका शुक्ला क्षेत्र में गस्ती के लिए निकली हुई थी. इसी दौरान उन्हें सेसई के जैन मंदिर के पीछे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली बोल्डर (पत्थर) अवैध रूप से भरे हुए दिखाई दिए. दोनों ट्रैक्टर चालकों को पकड़कर पूछताछ की तो दोनों चालक कोई जबाब नहीं दे सके. इसके बाद दोनों बोल्डरों से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर कोलारस वन क्षेत्र के कार्यालय पर खड़ा करवा कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जानकारी के अनुसार दोनों ट्रैक्टर ट्राली भूरा सरदार के बताए गए हैं.

अवैध उत्खनन पर चला प्रशासन का बुलडोजर, नदी से रेत निकालने में उपयोग की जाने वाली नाव, JCB से करवाया नष्ट

बीच सड़क पर पलट गया था बोल्डरों से भरा ट्रैक्टर ट्राली: जिन दो ट्रैक्टर ट्राली को जब्त करने की कार्रवाई वन विभाग के द्वारा की गई है. उन्हीं में से बोल्डरों से भरा हुआ एक ट्रैक्टर ट्राली दो दिन पूर्व सेसई ग्राम के पास फोरलेन हाइवे पर पलट गया था. उक्त ट्रैक्टर मालिक द्वारा भूरा सरदार द्वारा कुछ ही घंटो में हाइवे से पलटे हुए ट्रैक्टर ट्राली को सीधा करवाकर मौके से हटवा दिया था. हालांकि सूचना के आभाव के चलते कार्रवाई न हो सकी थी, लेकिन वही ट्रैक्टर ट्राली सहित एक अन्य ट्रैक्टर ट्राली जब्ती की कार्रवाई वन अमले द्वारा की गई है.

शिवपुरी। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ महेंद्र सिंह सिसोदिया के दिए हुए निर्देशों के बाद भी अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं के हौसले बुलंद है. हालांकि माइनिंग विभाग से लेकर पुलिस विभाग और वन विभाग अवैध उत्खनन करने वालों पर नजर रखे हुए हैं. इसी कड़ी में अवैध उत्खनन करने वालों पर माफियाओं के खिलाफ कोलारस वन क्षेत्र में एक कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. कोलारस वन परिक्षेत्र अमले ने पत्थरों (बोल्डरों) से भरे अवैध रूप से ले जाए जा रहे दो ट्रेक्टर ट्रॉली को जब्त करने की कार्रवाई की है.

ट्रैक्टर-ट्राली जब्ती की कार्रवाई: जानकारी के अनुसार कोलारस वन क्षेत्र में रेंजर कृतिका शुक्ला क्षेत्र में गस्ती के लिए निकली हुई थी. इसी दौरान उन्हें सेसई के जैन मंदिर के पीछे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली बोल्डर (पत्थर) अवैध रूप से भरे हुए दिखाई दिए. दोनों ट्रैक्टर चालकों को पकड़कर पूछताछ की तो दोनों चालक कोई जबाब नहीं दे सके. इसके बाद दोनों बोल्डरों से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर कोलारस वन क्षेत्र के कार्यालय पर खड़ा करवा कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जानकारी के अनुसार दोनों ट्रैक्टर ट्राली भूरा सरदार के बताए गए हैं.

अवैध उत्खनन पर चला प्रशासन का बुलडोजर, नदी से रेत निकालने में उपयोग की जाने वाली नाव, JCB से करवाया नष्ट

बीच सड़क पर पलट गया था बोल्डरों से भरा ट्रैक्टर ट्राली: जिन दो ट्रैक्टर ट्राली को जब्त करने की कार्रवाई वन विभाग के द्वारा की गई है. उन्हीं में से बोल्डरों से भरा हुआ एक ट्रैक्टर ट्राली दो दिन पूर्व सेसई ग्राम के पास फोरलेन हाइवे पर पलट गया था. उक्त ट्रैक्टर मालिक द्वारा भूरा सरदार द्वारा कुछ ही घंटो में हाइवे से पलटे हुए ट्रैक्टर ट्राली को सीधा करवाकर मौके से हटवा दिया था. हालांकि सूचना के आभाव के चलते कार्रवाई न हो सकी थी, लेकिन वही ट्रैक्टर ट्राली सहित एक अन्य ट्रैक्टर ट्राली जब्ती की कार्रवाई वन अमले द्वारा की गई है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.