शिवपुरी। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ महेंद्र सिंह सिसोदिया के दिए हुए निर्देशों के बाद भी अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं के हौसले बुलंद है. हालांकि माइनिंग विभाग से लेकर पुलिस विभाग और वन विभाग अवैध उत्खनन करने वालों पर नजर रखे हुए हैं. इसी कड़ी में अवैध उत्खनन करने वालों पर माफियाओं के खिलाफ कोलारस वन क्षेत्र में एक कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. कोलारस वन परिक्षेत्र अमले ने पत्थरों (बोल्डरों) से भरे अवैध रूप से ले जाए जा रहे दो ट्रेक्टर ट्रॉली को जब्त करने की कार्रवाई की है.
ट्रैक्टर-ट्राली जब्ती की कार्रवाई: जानकारी के अनुसार कोलारस वन क्षेत्र में रेंजर कृतिका शुक्ला क्षेत्र में गस्ती के लिए निकली हुई थी. इसी दौरान उन्हें सेसई के जैन मंदिर के पीछे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली बोल्डर (पत्थर) अवैध रूप से भरे हुए दिखाई दिए. दोनों ट्रैक्टर चालकों को पकड़कर पूछताछ की तो दोनों चालक कोई जबाब नहीं दे सके. इसके बाद दोनों बोल्डरों से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर कोलारस वन क्षेत्र के कार्यालय पर खड़ा करवा कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जानकारी के अनुसार दोनों ट्रैक्टर ट्राली भूरा सरदार के बताए गए हैं.
बीच सड़क पर पलट गया था बोल्डरों से भरा ट्रैक्टर ट्राली: जिन दो ट्रैक्टर ट्राली को जब्त करने की कार्रवाई वन विभाग के द्वारा की गई है. उन्हीं में से बोल्डरों से भरा हुआ एक ट्रैक्टर ट्राली दो दिन पूर्व सेसई ग्राम के पास फोरलेन हाइवे पर पलट गया था. उक्त ट्रैक्टर मालिक द्वारा भूरा सरदार द्वारा कुछ ही घंटो में हाइवे से पलटे हुए ट्रैक्टर ट्राली को सीधा करवाकर मौके से हटवा दिया था. हालांकि सूचना के आभाव के चलते कार्रवाई न हो सकी थी, लेकिन वही ट्रैक्टर ट्राली सहित एक अन्य ट्रैक्टर ट्राली जब्ती की कार्रवाई वन अमले द्वारा की गई है.