ETV Bharat / state

Shivpuri Liquor Recover हरियाणा से लाई गई लाखों रुपये की अवैध शराब जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

शिवपुरी जिले की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शराब से भरी कार को पकड़ा है. कार से करीब 2 लाख 35 हजार रुपये की शराब बरामद हुई है. पुलिस ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है. तस्तर हरियाणा के पलवल से शराब लाकर गुना में खपा रहे थे. Shivpuri police action, Liquor Smuggling Haryana MP Link

Shivpuri Liquor Recover
हरियाणा से एमपी में शराब तस्तरी
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 7:51 AM IST

शिवपुरी। जिले की सुभाषपुरा थाना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने लक्जरी कार से लाखों रुपए की शराब बरामद की है. थाना प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि ''पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगाकर अवैध शराब के कारोबारियों पर लगाम लगाने निर्देश मिल रहे थे. जिसके तहत यह कार्रवाई की गई''. सुभाषपुरा थाना प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि ''अंग्रेजी शराब की कुल कीमत करीबन 2 लाख 35 हजार रुपये आंकी गई है''. Shivpuri police action, Liquor Smuggling Haryana MP Link

वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ी कार: बीते रोज उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि पलवल हरियाणा तरफ से कुछ लोग हुण्डई वरना गाडी में अवैध अंग्रेजी शराब भर कर ला रहे हैं. सूचना के तत्काल बाद वह फोर्स के साथ सुभाषपुरा मुडखेडा टोल टैक्स पर पहुंचे और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. चेकिंग के दौरान उन्हें एक सिल्वल रंग की हुंडई वरना कार दिखी जो भागने की फिराक में थी. परन्तु पुलिस वाहन व डायल 100 से घेर कर रोक लिया.

2 लाख से ज्यादा की शराब जब्त: जब कार की तलाशी ली तो कंडेक्टर वाली सीट के आगे एक पेटी आईबी शराब की रखी हुई थी तथा पीछे की सीट पर शराब की बोतले रखी हुई थी. कार की डिक्की में रायल चैलेंज शराब की 11 पेटी, 3 पेटी बिलंडर प्राइड, एक पेटी आईबी, एक पेटी सिगनेचर, एक पेटी रायल स्टेग अंग्रेजी शराब रखी मिली. अंग्रेजी शराब की कुल कीमत करीबन 2 लाख 35 हजार रुपये आंकी गई है. वहीं इसके अतिरिक्त पुलिस ने 6 लाख की कीमत की एक हुंडई वरना कार क्रमांक MP20CE8520 को भी जब्त किया है.

Ujjain Crime News बेखौफ परोसी जा रही जहरीली झिंझर शराब, महिला रंगेहाथ गिरफ्तार

हरियाणा से कार में भरकर ला रहे थे शराब का जखीरा: जानकारी के अनुसार, अंग्रेजी शराब की मोटी खेप लक्जरी कार में भरकर हरियाणा के पलवल से लाकर गुना ले जाया जा रहा था. उक्त कार में 3 लोग सवार थे. तीनों आरोपियों की पहचान मोहित शर्मा, रोहित रघुवंशी और संजीव साहू निवासी कैंट गुना के रूप में हुई है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है.

Shivpuri police action, Liquor Smuggling Haryana MP Link, Liquor worth lakhs Recovered in Car, 3 Liquor Smugglers Arrest, Liquor Smuggling Haryana MP Link

शिवपुरी। जिले की सुभाषपुरा थाना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने लक्जरी कार से लाखों रुपए की शराब बरामद की है. थाना प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि ''पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगाकर अवैध शराब के कारोबारियों पर लगाम लगाने निर्देश मिल रहे थे. जिसके तहत यह कार्रवाई की गई''. सुभाषपुरा थाना प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि ''अंग्रेजी शराब की कुल कीमत करीबन 2 लाख 35 हजार रुपये आंकी गई है''. Shivpuri police action, Liquor Smuggling Haryana MP Link

वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ी कार: बीते रोज उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि पलवल हरियाणा तरफ से कुछ लोग हुण्डई वरना गाडी में अवैध अंग्रेजी शराब भर कर ला रहे हैं. सूचना के तत्काल बाद वह फोर्स के साथ सुभाषपुरा मुडखेडा टोल टैक्स पर पहुंचे और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. चेकिंग के दौरान उन्हें एक सिल्वल रंग की हुंडई वरना कार दिखी जो भागने की फिराक में थी. परन्तु पुलिस वाहन व डायल 100 से घेर कर रोक लिया.

2 लाख से ज्यादा की शराब जब्त: जब कार की तलाशी ली तो कंडेक्टर वाली सीट के आगे एक पेटी आईबी शराब की रखी हुई थी तथा पीछे की सीट पर शराब की बोतले रखी हुई थी. कार की डिक्की में रायल चैलेंज शराब की 11 पेटी, 3 पेटी बिलंडर प्राइड, एक पेटी आईबी, एक पेटी सिगनेचर, एक पेटी रायल स्टेग अंग्रेजी शराब रखी मिली. अंग्रेजी शराब की कुल कीमत करीबन 2 लाख 35 हजार रुपये आंकी गई है. वहीं इसके अतिरिक्त पुलिस ने 6 लाख की कीमत की एक हुंडई वरना कार क्रमांक MP20CE8520 को भी जब्त किया है.

Ujjain Crime News बेखौफ परोसी जा रही जहरीली झिंझर शराब, महिला रंगेहाथ गिरफ्तार

हरियाणा से कार में भरकर ला रहे थे शराब का जखीरा: जानकारी के अनुसार, अंग्रेजी शराब की मोटी खेप लक्जरी कार में भरकर हरियाणा के पलवल से लाकर गुना ले जाया जा रहा था. उक्त कार में 3 लोग सवार थे. तीनों आरोपियों की पहचान मोहित शर्मा, रोहित रघुवंशी और संजीव साहू निवासी कैंट गुना के रूप में हुई है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है.

Shivpuri police action, Liquor Smuggling Haryana MP Link, Liquor worth lakhs Recovered in Car, 3 Liquor Smugglers Arrest, Liquor Smuggling Haryana MP Link

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.