ETV Bharat / state

बर्बादी की बाढ़: किसी के परिजन को लील गया पानी, कई घर उजड़े, सैकड़ों लोग रोटी को भी मोहताज

author img

By

Published : Aug 7, 2021, 6:47 PM IST

मध्य प्रदेश में बाढ़ की वजह से अब हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. सिंध, ताप्ती और पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांव जलमग्न हो गए. प्रशासन लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है. वहीं कई हादसे भी देखने को मिल रहे हैं.

FLOOD IN MP
बर्बादी की बाढ़

शिवपुरी/बुरहानपुर/गुना/दतिया। मध्य प्रदेश में बारिश के कारण कुछ इलाकों में आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है. बाढ़ की वजह से कई लोग हादसे का शिकार हो गए. सिंध नदी के उफान पर आने से शिवपुरी में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ बह गई. बुरहानपुर के राजघाट में नहाते वक्त दो छात्र ताप्ती नदी में डूब गए. वहीं गुना में पार्वती नदी उफान पर है, जिस वजह से करीब 300 ग्रामीण फंसे हुए हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से NDRF की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. इन जगहों पर फिलहाल क्या स्थिति है, यह जानने के लिए रिपोर्ट पढ़ें.

शिवपुरी

शिवपुरी में बड़ा हादसा, महिला बही

जोरदार बारिश के कारण सिंध नदी उफान पर है. इस बीच शिवपुरी की बदरवास तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम दौलतपुर में एक बड़ा हादसा हो गया. जहां तेज बहाव के बीच एक महिला अपने दो बच्चों के साथ बह गई. इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को बचा लिया, लेकिन महिला को नहीं बचाया जा सका. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने काफी तलाशी की, जिसके बाद महिला का शव मिल गया. बताया जा रहा है कि मृतक युवा कांग्रेस किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार यादव की पत्नी है.

FLOOD IN MP
शिवपुरी में महिला बही

चारों तरफ से पानी से घिरा गांव

शिवपुरी में लगातार बारिश के कारण सिंध नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिस वजह से दौलतपुर ग्राम चारों तरफ से पानी से घिर गया. ग्रामीण लगातार अपने घरों से निकलकर सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं. इस बीच युवा कांग्रेस किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार यादव की पत्नी नन्हीं बाई यादव अपने दो बच्चो के साथ पानी में बह गईं. हालांकि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को बचा लिया, लेकिन महिला बह गई थी.

ताप्ती नदी में डूबे दो मेडिकल स्टूडेंट
बुरहानपुर

बुरहानपुर में ताप्ती नदी में डूबे दो मेडिकल स्टूडेंट

बुरहानपुर के राजघाट पर दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई. करीब दो घंटे बाद छात्रों के शव गोताखोरों की मदद से निकाले गए. जानकारी के मुताबिक, रास्तीपुरा निवासी साश्वत छापड़िया और द्वारकापुरी निवासी कृष्णपाल बुंदेला, घर से ट्यूशन का कहकर निकले थे, लेकिन दोनों ताप्ती नदी के राजघाट चले गए. इस दौरान एक छात्र का पैर फिसल गया, और वह नदी में गिर गया. दोस्त को डूबता देख दूसरा छात्र उसे बचाने के लिए नदी में कूदा, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण दोनों छात्र डूब गए. आवाज सुनकर गोताखोर पानी में कूदे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद छात्रों के शव को निकाला गया.

'विनाश'लीला! ग्वालियर-गुना-विदिशा-राजगढ़ में ताल-तलैया बने शहर, पानी उतरते ही दिखने लगे बर्बादी के निशान

गुना

पार्वती नदी में बाढ़ के बाद फंसे ग्रामीण

गुना में भी बारिश से हाल बेहाल हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से NDRF की टीम जिले के सोडा गांव पहुंची. जहां से लगातार लोगों का रेस्क्यू हेलीकॉप्टर की मदद से किया जा रहा है. रेस्क्यू टीम ने एक नवजात को बाढ़ से बाहर निकाला है. सोडा गांव में बाढ़ आने के बाद लगातार गांव को खाली कराया जा रहा है. अब तक 100 ग्रामीणों को भी बाहर निकाला जा चुका है. राजस्थान की सीमा पर बसे सोडा गांव में पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ आई है. गांव में 300 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं.

बाढ़ के बाद भूख से मर रहे लोग
दतिया

बाढ़ के बाद भूख से मर रहे लोग

दतिया जिले में बाढ़ पीड़ितों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. पहले बाढ़ तो अब भूख-प्यास से उनके हाल बेहाल हैं. जिले के इंदरगढ़ क्षेत्र के पाली ओर सुनारी गांव के बाढ़ पीड़ितों ने राहत सामग्री और भोजन नहीं भेजने के प्रशासन पर आरोप लगाए हैं. विरोध में सैकड़ों ग्रामीण गोराघाट-इंदरगढ़ रोड़ पर इकट्ठा हो गए, सभी ने सड़क पर जाम लगा दिया. जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार सुनील भदौरिया ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर शांत कराया है.

Weather Update: एमपी में जारी रहेगा आफत की बारिश का दौर, जानें अपने जिले का हाल

मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में रुक-रुक लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ से लाखों लोग बेघर हो गए हैं, लेकिन बारिश है कि अभी थमने का नहीं ले रहा ही. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विदिशा, रायसेन, राजगढ़, अशोकनगर और गुना में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा सीहोर, आगर, शाजापुर, शिवपुरी और दतिया में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं.

शिवपुरी/बुरहानपुर/गुना/दतिया। मध्य प्रदेश में बारिश के कारण कुछ इलाकों में आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है. बाढ़ की वजह से कई लोग हादसे का शिकार हो गए. सिंध नदी के उफान पर आने से शिवपुरी में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ बह गई. बुरहानपुर के राजघाट में नहाते वक्त दो छात्र ताप्ती नदी में डूब गए. वहीं गुना में पार्वती नदी उफान पर है, जिस वजह से करीब 300 ग्रामीण फंसे हुए हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से NDRF की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. इन जगहों पर फिलहाल क्या स्थिति है, यह जानने के लिए रिपोर्ट पढ़ें.

शिवपुरी

शिवपुरी में बड़ा हादसा, महिला बही

जोरदार बारिश के कारण सिंध नदी उफान पर है. इस बीच शिवपुरी की बदरवास तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम दौलतपुर में एक बड़ा हादसा हो गया. जहां तेज बहाव के बीच एक महिला अपने दो बच्चों के साथ बह गई. इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को बचा लिया, लेकिन महिला को नहीं बचाया जा सका. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने काफी तलाशी की, जिसके बाद महिला का शव मिल गया. बताया जा रहा है कि मृतक युवा कांग्रेस किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार यादव की पत्नी है.

FLOOD IN MP
शिवपुरी में महिला बही

चारों तरफ से पानी से घिरा गांव

शिवपुरी में लगातार बारिश के कारण सिंध नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिस वजह से दौलतपुर ग्राम चारों तरफ से पानी से घिर गया. ग्रामीण लगातार अपने घरों से निकलकर सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं. इस बीच युवा कांग्रेस किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार यादव की पत्नी नन्हीं बाई यादव अपने दो बच्चो के साथ पानी में बह गईं. हालांकि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को बचा लिया, लेकिन महिला बह गई थी.

ताप्ती नदी में डूबे दो मेडिकल स्टूडेंट
बुरहानपुर

बुरहानपुर में ताप्ती नदी में डूबे दो मेडिकल स्टूडेंट

बुरहानपुर के राजघाट पर दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई. करीब दो घंटे बाद छात्रों के शव गोताखोरों की मदद से निकाले गए. जानकारी के मुताबिक, रास्तीपुरा निवासी साश्वत छापड़िया और द्वारकापुरी निवासी कृष्णपाल बुंदेला, घर से ट्यूशन का कहकर निकले थे, लेकिन दोनों ताप्ती नदी के राजघाट चले गए. इस दौरान एक छात्र का पैर फिसल गया, और वह नदी में गिर गया. दोस्त को डूबता देख दूसरा छात्र उसे बचाने के लिए नदी में कूदा, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण दोनों छात्र डूब गए. आवाज सुनकर गोताखोर पानी में कूदे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद छात्रों के शव को निकाला गया.

'विनाश'लीला! ग्वालियर-गुना-विदिशा-राजगढ़ में ताल-तलैया बने शहर, पानी उतरते ही दिखने लगे बर्बादी के निशान

गुना

पार्वती नदी में बाढ़ के बाद फंसे ग्रामीण

गुना में भी बारिश से हाल बेहाल हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से NDRF की टीम जिले के सोडा गांव पहुंची. जहां से लगातार लोगों का रेस्क्यू हेलीकॉप्टर की मदद से किया जा रहा है. रेस्क्यू टीम ने एक नवजात को बाढ़ से बाहर निकाला है. सोडा गांव में बाढ़ आने के बाद लगातार गांव को खाली कराया जा रहा है. अब तक 100 ग्रामीणों को भी बाहर निकाला जा चुका है. राजस्थान की सीमा पर बसे सोडा गांव में पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ आई है. गांव में 300 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं.

बाढ़ के बाद भूख से मर रहे लोग
दतिया

बाढ़ के बाद भूख से मर रहे लोग

दतिया जिले में बाढ़ पीड़ितों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. पहले बाढ़ तो अब भूख-प्यास से उनके हाल बेहाल हैं. जिले के इंदरगढ़ क्षेत्र के पाली ओर सुनारी गांव के बाढ़ पीड़ितों ने राहत सामग्री और भोजन नहीं भेजने के प्रशासन पर आरोप लगाए हैं. विरोध में सैकड़ों ग्रामीण गोराघाट-इंदरगढ़ रोड़ पर इकट्ठा हो गए, सभी ने सड़क पर जाम लगा दिया. जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार सुनील भदौरिया ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर शांत कराया है.

Weather Update: एमपी में जारी रहेगा आफत की बारिश का दौर, जानें अपने जिले का हाल

मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में रुक-रुक लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ से लाखों लोग बेघर हो गए हैं, लेकिन बारिश है कि अभी थमने का नहीं ले रहा ही. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विदिशा, रायसेन, राजगढ़, अशोकनगर और गुना में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा सीहोर, आगर, शाजापुर, शिवपुरी और दतिया में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.