ETV Bharat / state

धान की फसल निकालते समय दुपट्टा पंखे में बिंधने से किशोरी का गला कटा, सिर में भी गंभीर चोट

शिवपुरी जिले के गांव सेसई में बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ. धान की फसल निकालने के काम में मां की मदद करने के दौरान किशोरी का दुपट्टा पंखे में फंस गया. इसके बाद किशोरी का गला कट गया. उसकी हालत गंभीर है.

teenage girl throat cut after got hit by fan
धान की फसल निकालते समय पंखे में बिंधने से किशोरी का गला कटा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 4:09 PM IST

धान की फसल निकालते समय पंखे में बिंधने से किशोरी का गला कटा

शिवपुरी। जिले के कोलारस थानांतर्गत ग्राम सेसई में धान निकाल रही मां की मदद करने पहुंची एक किशोरी का गला दुपट्टे में बींधकर कट गया. उसके सिर में भी गंभीर चोट आई है. किशोरी की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. उसे उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार ग्राम सेसई निवासी 13 साल की बच्ची की मां धान निकाल रही थी. इसी दौरान बेटी भी खेत पर पहुंच गई और मां की मदद करने लगी. इसी दौरान दर्दनाक हादसा हो गया.

पंखे में फंसा दुपट्टा : मां के काम में मदद करने के दौरान बच्ची का दुपट्टा पंखे में बींध गया, जिससे उसके गले में फांसी लग गई और गला कट गया. वहीं दूसरी ओर पंखे की पंखड़ी से उसके सिर के पिछले हिस्से में भी गहरी चोट आ गई. किशोरी को बेहद नाजुक हालात में उपचार के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी. चिकित्सकों ने बच्ची की हालत को देखते हुए उसे उपचार के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया. हालांकि बच्ची को सांस लेने में काफी परेशानी हो हरी थी, उसे आक्सीजन सिलेंडर से सांसें दी जा रही थीं.

ALSO READ:

इंदौर में सिलेंडर विस्फोट : उधर, इंदौर में एक घर में गैस सिलेंडर विस्फोट से एक ही परिवार के 3 लोग झुलस गए. महिला की हादसे के दिन ही मौत हो गई. अब महिला के पति की भी रविवार को अस्पताल में मौत हो गई है. वहीं, 9 साल की बच्ची की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. ये हादसा 13 नवंबर को हुआ था. इस हादसे में घर में रखा पूरा सामान नष्ट हो गया. धमाके की आवाज सुनकर भागे और पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया. सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी.

धान की फसल निकालते समय पंखे में बिंधने से किशोरी का गला कटा

शिवपुरी। जिले के कोलारस थानांतर्गत ग्राम सेसई में धान निकाल रही मां की मदद करने पहुंची एक किशोरी का गला दुपट्टे में बींधकर कट गया. उसके सिर में भी गंभीर चोट आई है. किशोरी की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. उसे उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार ग्राम सेसई निवासी 13 साल की बच्ची की मां धान निकाल रही थी. इसी दौरान बेटी भी खेत पर पहुंच गई और मां की मदद करने लगी. इसी दौरान दर्दनाक हादसा हो गया.

पंखे में फंसा दुपट्टा : मां के काम में मदद करने के दौरान बच्ची का दुपट्टा पंखे में बींध गया, जिससे उसके गले में फांसी लग गई और गला कट गया. वहीं दूसरी ओर पंखे की पंखड़ी से उसके सिर के पिछले हिस्से में भी गहरी चोट आ गई. किशोरी को बेहद नाजुक हालात में उपचार के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी. चिकित्सकों ने बच्ची की हालत को देखते हुए उसे उपचार के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया. हालांकि बच्ची को सांस लेने में काफी परेशानी हो हरी थी, उसे आक्सीजन सिलेंडर से सांसें दी जा रही थीं.

ALSO READ:

इंदौर में सिलेंडर विस्फोट : उधर, इंदौर में एक घर में गैस सिलेंडर विस्फोट से एक ही परिवार के 3 लोग झुलस गए. महिला की हादसे के दिन ही मौत हो गई. अब महिला के पति की भी रविवार को अस्पताल में मौत हो गई है. वहीं, 9 साल की बच्ची की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. ये हादसा 13 नवंबर को हुआ था. इस हादसे में घर में रखा पूरा सामान नष्ट हो गया. धमाके की आवाज सुनकर भागे और पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया. सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.