शिवपुरी। जिले में आए दिन हादसे हो रहे हैं. इस कड़ी में करैरा विधानसभा के दिनारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फूला माता मंदिर के पास दो बाइकों में आमने-सामने की जोरदार भिडंत हो गई है. इस हादसे में दो पुलिसकर्मी सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को तत्काल झांसी में इलाज के लिए रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार छात्र बाइक से स्वास्थ्य केन्द्र के पास स्थित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा देने जा रहे थे, तभी दिनारा थाने में पदस्थ आरक्षक अरविंद माझी की बाइक के साथ हाइवे में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई
घायलों को झांसी किया रेफरः दुर्घटना में 10वीं कक्षा के दो छात्र साबिर खान और प्रशांत अहिरवार सहित दिनारा थाने में पदस्थ आरक्षक अरविंद माझी और सैनिक सालिकराम घायल हो गए. इस टक्कर में एक छात्र के सिर में गंभीर चोट आई है, जबकि एक पुलिसकर्मी के पैर में फ्रैक्टर हुआ है. घटना की जानकारी मिलने पर दिनारा थाना प्रभारी रामराजा तिवारी अपने निजी वाहन से मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस की मदद से दिनारा के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने झांसी के लिए रेफर कर दिया.
Must Read:- सड़क हादसों से जुड़ी खबरें... |
पुलिसकर्मी और छात्रों की बाइक में टक्करः इन इस पूरे मामले में दिनारा थाना प्रभारी रामराजा तिवारी का कहना है कि सोमवार को पुलिसकर्मी की बाइक और छात्रों की बाइक में टक्कर हो गई. इन सभी घायलों को उपचार के लिए झांसी रवाना किया है. थाना प्रभारी ने कहा है कि मेडीकल परीक्षण के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.