ETV Bharat / state

Shivpuri News: बदरवास में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत, अन्य घायल - madhya pradesh news

कोलारस विधानसभा के बदरवास थाना क्षेत्र में खेत में फसल ढकने गए किसान और उसकी बहन पर आकाशीय बिजली गिरी. बिजली गिरने के बाद एक किसान की मौत और एक नाबालिग किशोरी गंभीर रूप घायल हो गई है.

Shivpuri News
बदरवास में आकाशीय बिजली गिरी
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 1:24 PM IST

शिवपुरी। जिले के कोलारस विधानसभा के बदरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बारई में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई है, तो वहीं एक नाबालिग किशोरी गंभीर रूप से झुलस गई है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा उसका उपचार जारी है. आपको बता दें कि प्रदेश भर में मौसम विभाग की ओर से 4 मार्च से 8 मार्च तक भारी बारिश के साथ चमक होने की चेतावनी दी है, जिसके चलते शिवपुरी जिले में भी बीते दिन यानी शनिवार को बारिश रुक-रुक कर हो रही है. तेज आंधी तूफान के साथ क्षेत्र में चने के आकार के ओले भी गिरे हैं.

फसल को ढकने के लिए गए हुए थे दोनों भाई-बहनः मृतक नीरज के चाचा पंचम सिंह कुशवाह ने बताया कि खेत में कटी रखी मसूर की फसल को ढकने के लिए मेरा भतीजा नीरज पुत्र मुन्ना लाल कुशवाहा उम्र 35 वर्ष और उसकी बहन उषा पुत्री मुन्नालाल उम्र 17 वर्ष निवासी बारई आज सुबह 8 बजे के लगभग त्रिपाल से फसल को ढकने के लिए गए हुए थे, तभी इसी दौरान आकाशीय बिजली दोनों भाई-बहनों के ऊपर गिर गई. पीछे से नीरज के पिता और मेरे भाई मुन्ना लाल भी खेत पर जाना था, तो वह थोड़ा पहुंचने में लेट हो गए. आसमान से बिजली गिरने की गड़गड़ाहट सुनकर पास के खेत में काम कर रहे अन्य किसानों ने दोनों भाई-बहनों के ऊपर बिजली गिरने चीख सुनकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए.

Must Read:- आकाशीय बिजली से जुड़ी खबरें

पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंपाः तत्काल ग्रामीणों ने परिजनों सहित गांव वासियों को घटना की जानकारी दी. दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए बदरवास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. नीरज ने अस्पताल में आने से पहले ही रास्ते में ही दम तोड़ दिया तो वहीं इस घटना में उषा गंभीर रूप से झुलस गई, जिसे उपचार के लिए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बदरवास पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया.

शिवपुरी। जिले के कोलारस विधानसभा के बदरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बारई में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई है, तो वहीं एक नाबालिग किशोरी गंभीर रूप से झुलस गई है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा उसका उपचार जारी है. आपको बता दें कि प्रदेश भर में मौसम विभाग की ओर से 4 मार्च से 8 मार्च तक भारी बारिश के साथ चमक होने की चेतावनी दी है, जिसके चलते शिवपुरी जिले में भी बीते दिन यानी शनिवार को बारिश रुक-रुक कर हो रही है. तेज आंधी तूफान के साथ क्षेत्र में चने के आकार के ओले भी गिरे हैं.

फसल को ढकने के लिए गए हुए थे दोनों भाई-बहनः मृतक नीरज के चाचा पंचम सिंह कुशवाह ने बताया कि खेत में कटी रखी मसूर की फसल को ढकने के लिए मेरा भतीजा नीरज पुत्र मुन्ना लाल कुशवाहा उम्र 35 वर्ष और उसकी बहन उषा पुत्री मुन्नालाल उम्र 17 वर्ष निवासी बारई आज सुबह 8 बजे के लगभग त्रिपाल से फसल को ढकने के लिए गए हुए थे, तभी इसी दौरान आकाशीय बिजली दोनों भाई-बहनों के ऊपर गिर गई. पीछे से नीरज के पिता और मेरे भाई मुन्ना लाल भी खेत पर जाना था, तो वह थोड़ा पहुंचने में लेट हो गए. आसमान से बिजली गिरने की गड़गड़ाहट सुनकर पास के खेत में काम कर रहे अन्य किसानों ने दोनों भाई-बहनों के ऊपर बिजली गिरने चीख सुनकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए.

Must Read:- आकाशीय बिजली से जुड़ी खबरें

पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंपाः तत्काल ग्रामीणों ने परिजनों सहित गांव वासियों को घटना की जानकारी दी. दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए बदरवास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. नीरज ने अस्पताल में आने से पहले ही रास्ते में ही दम तोड़ दिया तो वहीं इस घटना में उषा गंभीर रूप से झुलस गई, जिसे उपचार के लिए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बदरवास पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.