ETV Bharat / state

Shivpuri News गणेश विसर्जन का भंडारा खाकर कई ग्रामीण बीमार, डाक्टरों पर बाजार से दवा मंगाने का आरोप

शिवपुरी में गणेश विसर्जन का भंडारा खाकर दर्जनों ग्रामीण बीमार हो गए. ग्रामीणों के इलाज के लिए गांव में ही कैंप लगाया गया. वहीं उनका आरोप है कि डाक्टरों ने इलाज के बदले फीस वसूली है और बाजार की दवाएं लिखी है.Shivpuri News, villagers fell ill after eating Bhandara food

Shivpuri News
कई ग्रामीण बीमार
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 10:57 PM IST

शिवपुरी। कोलारस के ग्राम देहरदा गणेश में बप्पा की विदाई का भंडारा खाने के कारण दर्जनों ग्रामीण बीमार हो गए. उन्हें भंडारे के बाद से उल्टी दस्त की शिकायत है. कई आदिवासी ग्रामीणों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई ग्रामीणों को गांव में ही इलाज करने मंगलवार को स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया. अस्पताल में भर्ती मरीजों का आरोप है कि उनसे डाक्टरों ने इलाज के बदले फीस वसूली है और बाजार की दवाएं लिखी हैं. इसके अलावा तीन दिन से उन्हें खाना तक नहीं दिया गया है.Shivpuri News, villagers fell ill after eating Bhandara food

भंडारे का खाना खाकर ग्रामीण हुए बीमार: जानकारी के अनुसार ग्राम देहरदा गणेश में ग्रामीणों ने गणेशोत्सव के दौरान भगवान गणपति की स्थापना की थी. बप्पा की विदाई पर गांव वालों ने पूजा अर्चना कर 10 सितंबर को भंडारे का आयोजन किया. भंडारे में गांव वाालों ने खाना खाया. खाना खाने के बाद अचानक गांव वालों की तबीयत खराब होना शुरू हो गई. कई लोगों को उल्टी दस्त होने लगे. कुछ गांव वालों ने तो गांव के डाक्टरों से ही इलाज कराया तो कुछ कोलारस स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. कोलारस में करीब आधा दर्जन ग्रामीणों को 11 सितंबर को गंभीर हालत के चलते भर्ती किया गया है.

ग्रामीणों ने लगाए आरोप: गांव में मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते मंगलवार को स्वास्थ्य महकमे ने गांव में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया. ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी अस्पताल में भी डाक्टरों ने उनसे इलाज करने के बदले पैसे लिए हैं. इसके अलावा उन्हें सरकारी दवाएं नहीं दी गई, उनसे बाजार से दवाएं मंगाई गई हैं. उनका कहना है कि वह तीन दिन से यहां भर्ती हैं, लेकिन उन्हें आज तक एक बार भी खाना नहीं दिया गया. मंगलवार को सिर्फ दलिया देने की बात आदिवासी मरीजों द्वारा बताई गई है. कुल मिलाकर सरकार इस तबके के लोगों को निशुल्क शिक्षा, नि:शुल्क चिकित्सा और नि:शुल्क खाना मुहैया कराने के लिए उचित मूल्य की दुकानों से मुफ्त में राशन प्रदान कर रही है. अस्पताल में इन्हें पोषण की कमी न हो इसके लिए वहां भी नि:शुल्क खाना मुहैया कराया जा रहा है, लेकिन कोलारस अस्पताल में इन लोगों से बाजार से दवाएं मंगाना, शासन द्वारा दिया जा रहा नि:शुल्क भोजन उपलब्ध न करवाना और इलाज के नाम पर फीस वसूलना कहीं न कहीं मानवता को शर्मसार करने के साथ-साथ नियमों को धता बताने वाला है.

भंडारा खाकर कई ग्रामीण बीमार

Rajgarh Lumpy Virus: राजगढ़ के मुलतानपुरा में लंपी वायरस की एंट्री, गाय में मिले वायरस के लक्षण

उचित कार्रवाई करेंगे: इस मामले में अधिकारियों द्वारा जांच कराए जाने और जांच उपरांत उचित कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है. इस पूरे मामले में जब सीएमएचओ डॉ पवन जैन को फोन लगाए गए तो उन्होंने फोन तक अटैंड नहीं किए और वाट्सएप मैसेज पर भी उनसे मामले में उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने वहां पर भी जबाव नहीं दिया. वहीं जिम्मेदारों ने कहा कि यह बात शाम को मेरे संज्ञान में आई थी तो मैं खुद अस्पताल में राउंड लेने गए था. हमारे यहां पर्याप्त दवाएं हैं, बाजार से दवा मंगवाने की कोई जरूरत ही नहीं है. हम पूरे मामले को संज्ञान में लेंगे और जांच उपरांत मामले में किसी डाक्टर द्वारा फीस लेने की अथवा बाजार से दवा मंगवाने की बात सामने आती है तो हम मामले में उचित कार्रवाई भी करेंगे.Shivpuri News, villagers fell ill after eating Bhandara food

शिवपुरी। कोलारस के ग्राम देहरदा गणेश में बप्पा की विदाई का भंडारा खाने के कारण दर्जनों ग्रामीण बीमार हो गए. उन्हें भंडारे के बाद से उल्टी दस्त की शिकायत है. कई आदिवासी ग्रामीणों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई ग्रामीणों को गांव में ही इलाज करने मंगलवार को स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया. अस्पताल में भर्ती मरीजों का आरोप है कि उनसे डाक्टरों ने इलाज के बदले फीस वसूली है और बाजार की दवाएं लिखी हैं. इसके अलावा तीन दिन से उन्हें खाना तक नहीं दिया गया है.Shivpuri News, villagers fell ill after eating Bhandara food

भंडारे का खाना खाकर ग्रामीण हुए बीमार: जानकारी के अनुसार ग्राम देहरदा गणेश में ग्रामीणों ने गणेशोत्सव के दौरान भगवान गणपति की स्थापना की थी. बप्पा की विदाई पर गांव वालों ने पूजा अर्चना कर 10 सितंबर को भंडारे का आयोजन किया. भंडारे में गांव वाालों ने खाना खाया. खाना खाने के बाद अचानक गांव वालों की तबीयत खराब होना शुरू हो गई. कई लोगों को उल्टी दस्त होने लगे. कुछ गांव वालों ने तो गांव के डाक्टरों से ही इलाज कराया तो कुछ कोलारस स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. कोलारस में करीब आधा दर्जन ग्रामीणों को 11 सितंबर को गंभीर हालत के चलते भर्ती किया गया है.

ग्रामीणों ने लगाए आरोप: गांव में मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते मंगलवार को स्वास्थ्य महकमे ने गांव में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया. ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी अस्पताल में भी डाक्टरों ने उनसे इलाज करने के बदले पैसे लिए हैं. इसके अलावा उन्हें सरकारी दवाएं नहीं दी गई, उनसे बाजार से दवाएं मंगाई गई हैं. उनका कहना है कि वह तीन दिन से यहां भर्ती हैं, लेकिन उन्हें आज तक एक बार भी खाना नहीं दिया गया. मंगलवार को सिर्फ दलिया देने की बात आदिवासी मरीजों द्वारा बताई गई है. कुल मिलाकर सरकार इस तबके के लोगों को निशुल्क शिक्षा, नि:शुल्क चिकित्सा और नि:शुल्क खाना मुहैया कराने के लिए उचित मूल्य की दुकानों से मुफ्त में राशन प्रदान कर रही है. अस्पताल में इन्हें पोषण की कमी न हो इसके लिए वहां भी नि:शुल्क खाना मुहैया कराया जा रहा है, लेकिन कोलारस अस्पताल में इन लोगों से बाजार से दवाएं मंगाना, शासन द्वारा दिया जा रहा नि:शुल्क भोजन उपलब्ध न करवाना और इलाज के नाम पर फीस वसूलना कहीं न कहीं मानवता को शर्मसार करने के साथ-साथ नियमों को धता बताने वाला है.

भंडारा खाकर कई ग्रामीण बीमार

Rajgarh Lumpy Virus: राजगढ़ के मुलतानपुरा में लंपी वायरस की एंट्री, गाय में मिले वायरस के लक्षण

उचित कार्रवाई करेंगे: इस मामले में अधिकारियों द्वारा जांच कराए जाने और जांच उपरांत उचित कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है. इस पूरे मामले में जब सीएमएचओ डॉ पवन जैन को फोन लगाए गए तो उन्होंने फोन तक अटैंड नहीं किए और वाट्सएप मैसेज पर भी उनसे मामले में उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने वहां पर भी जबाव नहीं दिया. वहीं जिम्मेदारों ने कहा कि यह बात शाम को मेरे संज्ञान में आई थी तो मैं खुद अस्पताल में राउंड लेने गए था. हमारे यहां पर्याप्त दवाएं हैं, बाजार से दवा मंगवाने की कोई जरूरत ही नहीं है. हम पूरे मामले को संज्ञान में लेंगे और जांच उपरांत मामले में किसी डाक्टर द्वारा फीस लेने की अथवा बाजार से दवा मंगवाने की बात सामने आती है तो हम मामले में उचित कार्रवाई भी करेंगे.Shivpuri News, villagers fell ill after eating Bhandara food

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.