शिवपुरी। विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टिया अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है. भारतीय जनता पार्टी की अब तक प्रत्याशियों की चार सूचियां जारी कर चुकी है. इस समय मध्य प्रदेश की सबसे चर्चित शिवपुरी विधानसभा सीट है. प्रदेश की खेल मंत्री शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने स्वास्थ्य कारणों का उल्लेख करते हुए विधानसभा चुनाव लड़ने से पार्टी हाई कमान को इंकार कर दिया है. अब बड़ा सवाल यह है कि अब इस सीट से भाजपा का उम्मीदवार कौन होगा?
अबतक चार लिस्ट जारी: बता दें, प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अब तक चार सूचियां उम्मीदवारों की जारी की गई है. उनमें केंद्रीय मंत्रियों सहित सांसदों को टिकट दिए गए हैं. इससे अब ऐसे कायस लगाए जा रहे है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भारतीय जनता पार्टी विधानसभा का चुनाव लड़ा सकती है और वो शिवपुरी विधानसभा सीट है.
ये भी पढ़ें... |
कार्यकर्ता चाहते हैं सिंधिया चुनाव लड़ें: दरअसल कुछ दिनों पहले ग्वालियर से चंदेरी जाते समय ज्योतिरादित्य सिंधिया का उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं की तरफ से स्वागत किया गया था. उस दौरान उनसे कार्यकर्ताओं ने भी हाथ जोड़कर यही मांग की थी, कि महाराज अगर आप चुनाव लड़ो, तो शिवपुरी विधानसभा से ही चुनाव लड़ना, इसपर सिंधिया मुस्कुराते हुए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद बोलते हुए निकल गए थे.
16 से 18 अक्टूबर के बीच जारी होगी 5वीं सूची: भारतीय जनता पार्टी की पांचवी सूची 16 से 18 अक्टूबर के बीच आ रही है. सूत्रों की मानें तो ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर से चंदेरी जाते समय सिंधिया से जुड़े लोगों ने कार्यकर्ताओं को संकेत दे दिए हैं. संकेत मिलने के बाद कार्यकर्ता और समर्थक विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भी जुट गए हैं. हालांकि, इस मामले में ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि पार्टी जो भी मुझे जिम्मेदारी देगी, या पार्टी किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहेगी, तो वहां से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं.