ETV Bharat / state

Shivpuri News: दहेज की मांग को लेकर बहू से ससुरालवालों ने की मारपीट, घर से निकाला, FIR दर्ज - Madhya Pradesh News In Hindi

पोहरी थाना क्षेत्र में 2 लाख रुपये और मोटरसाइकिल की मांग को लेकर बहू से ससुरालवालों ने मारपीट की और घायल अवस्था में घर से निकाल दिया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति, सास और ताऊ ससुर के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Shivpuri Crime News
पुलिस थाना पोहरी
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 8:56 PM IST

शिवपुरी। जिले में महिलाओं के साथ दहेज प्रताड़ना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में पोहरी थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया है. इस थाना क्षेत्र के भटनावर गांव में दहेज की मांग को लेकर बहू के साथ ससुरालवालों व पति ने मारपीट की और घर से भगा दिया. पीड़ित विवाहिता ने इस मामले की शिकायत पोहरी थाने में दर्ज कराई है.

शादी के बाद 2 लाख और मोटरसाइकिल की मांग: जानकारी के अनुसार रूबी खान का करीब दो साल पहले छोटू उर्फ जावेद खान के साथ निकाह हुआ था. उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही पति जावेद, सास शकीला और ताऊ ससुर गट्टी दादा ने एक मोटर साइकिल और दो लाख रुपये की मांग शुरू कर दी. पीड़िता ने बताया कि "उसने ये बात अपने मां बाप को बताई लेकिन पिता गरीबी के चलते मोटर साइकिल व दो लाख रुपये देने में असमर्थ थे. इसके बाद 16 फरवरी 2023 की रात पति जावेद ने लात, घूसों व डंडों से मेरी बेरहमी से पिटाई की और घायल अवस्था में ही मुझे घर से बाहर निकाल दिया." इसके बाद पीड़िता ने इसकी सूचना अपने माता-पिता को दी, जिसके बाद उसके माता-पिता उसे लेकर भटनावर पुलिस चौकी पहुंचे, जहां पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति, सास और ताऊ ससुर के खिलाफ दहेज एक्ट और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Rewa News: बीजेपी की विकास यात्रा की सभा में शराबी ने किया पथराव, 1 बच्ची समेत 5 लोग जख्मी

पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री पर की छापेमारीः वहीं, दूसरी खबर में शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन पर जिले भर में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में पिछोर विधानसभा के खनियाधाना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेड्डी चौराहे के पास सरसों के खेत के बीच बनाई जा रही कच्ची शराब की फैक्ट्री पर पुलिस ने छापामारी की और मौके से प्लास्टिक के डब्बों में 50-50 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब के साथ लाहान व शराब बनाने के मशीन सहित अन्य उपकरण जब्त किए हैं. वहीं पुलिस ने एक आरोपी जसरथ लोधी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 34/2 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

Jabalpur Crime News: नशेड़ी युवक का राह चलते शख्स पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, CCTV वीडियो देखें

मामले में एक आरोपी को गिरफ्तारः इस मामले को लेकर खनियाधाना थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरसों के खेत के चल रही कच्ची शराब की फैक्ट्री पर छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ लाहन व शराब बरामद की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

शिवपुरी। जिले में महिलाओं के साथ दहेज प्रताड़ना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में पोहरी थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया है. इस थाना क्षेत्र के भटनावर गांव में दहेज की मांग को लेकर बहू के साथ ससुरालवालों व पति ने मारपीट की और घर से भगा दिया. पीड़ित विवाहिता ने इस मामले की शिकायत पोहरी थाने में दर्ज कराई है.

शादी के बाद 2 लाख और मोटरसाइकिल की मांग: जानकारी के अनुसार रूबी खान का करीब दो साल पहले छोटू उर्फ जावेद खान के साथ निकाह हुआ था. उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही पति जावेद, सास शकीला और ताऊ ससुर गट्टी दादा ने एक मोटर साइकिल और दो लाख रुपये की मांग शुरू कर दी. पीड़िता ने बताया कि "उसने ये बात अपने मां बाप को बताई लेकिन पिता गरीबी के चलते मोटर साइकिल व दो लाख रुपये देने में असमर्थ थे. इसके बाद 16 फरवरी 2023 की रात पति जावेद ने लात, घूसों व डंडों से मेरी बेरहमी से पिटाई की और घायल अवस्था में ही मुझे घर से बाहर निकाल दिया." इसके बाद पीड़िता ने इसकी सूचना अपने माता-पिता को दी, जिसके बाद उसके माता-पिता उसे लेकर भटनावर पुलिस चौकी पहुंचे, जहां पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति, सास और ताऊ ससुर के खिलाफ दहेज एक्ट और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Rewa News: बीजेपी की विकास यात्रा की सभा में शराबी ने किया पथराव, 1 बच्ची समेत 5 लोग जख्मी

पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री पर की छापेमारीः वहीं, दूसरी खबर में शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन पर जिले भर में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में पिछोर विधानसभा के खनियाधाना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेड्डी चौराहे के पास सरसों के खेत के बीच बनाई जा रही कच्ची शराब की फैक्ट्री पर पुलिस ने छापामारी की और मौके से प्लास्टिक के डब्बों में 50-50 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब के साथ लाहान व शराब बनाने के मशीन सहित अन्य उपकरण जब्त किए हैं. वहीं पुलिस ने एक आरोपी जसरथ लोधी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 34/2 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

Jabalpur Crime News: नशेड़ी युवक का राह चलते शख्स पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, CCTV वीडियो देखें

मामले में एक आरोपी को गिरफ्तारः इस मामले को लेकर खनियाधाना थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरसों के खेत के चल रही कच्ची शराब की फैक्ट्री पर छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ लाहन व शराब बरामद की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.