शिवपुरी/सीधी। करैरा थाने में पदस्थ एक आरक्षक की इलाज के दौरान निजी नर्सिंग होम में मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही एवं गलत इलाज करने का आरोप लगाया गया. हंगामे की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और मृत आरक्षक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया, लेकिन मृतक के परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए भी राजी नहीं हुए और मृतक के शव को अपने साथ ले गए. घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के हरिशंकर पुरम की है और अब झांसी रोड थाना पुलिस ने करैरा पुलिस को यह मामला सौंप दिया है.
गलत इंजेक्शन लगाने का डॉक्टरों पर लगाया आरोपः बता दें शिवपुरी के करैरा थाने में पदस्थ आरक्षक सोनू पांडे की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें माधव नगर गेट के सामने हरिशंकर पुरम स्थित शुभम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. देर रात इलाज के दौरान आरक्षक की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि उन्हें गलत इंजेक्शन लगाया गया, जिसके बाद उनके नाक और कान से खून आने लगा और थोड़ी देर में सोनू पांडे ने दम तोड़ दिया. मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस आरक्षक की मौत पर देर रात जमकर हंगामा किया गया.
करैरा थाना की पुलिस करेगी कार्रवाईः झांसी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया गया, लेकिन मृतक के परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी नहीं हुए और मृतक के शव को अपने साथ करैरा के लिए लेकर रवाना हो गए. घटना की जानकारी पर करैरा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची, जिस पर झांसी रोड थाना पुलिस की ओर से इस पूरे मामले को करैरा थाना की पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई करैरा थाना की पुलिस द्वारा की जाएगी.
ये भी पढ़ें :- |
संजय टाइगर रिजर्व में आए 44 बायसानः सीधी के संजय टाइगर रिजर्व में 44 नए मेहमान आए हैं. इसकी जानकारी फील्ड डायरेक्टर अमित दुबे ने दी है. बता दें कि यह दो खेप में सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व में आए हैं. फील्ड डायरेक्टर अमित दुबे ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया है कि, ''संजय टाइगर रिजर्व का जो एटमॉस्फेयर है वह बायसन के लिए उपयुक्त है. इसलिए 44 बायसान डॉक्टरों की टीम की कड़ी निगरानी के बाद 480 किलोमीटर का सफर तय करके सीधी के संजय टाइगर रिजर्व में लाए गये हैं." जानकारी के अनुसार सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र से बायसन को लाकर सीधी में रखा गया है और उसको बड़े लेवल में यहां स्थापित करने की तैयारी की जा रही है, जहां पर्यटकों को अब शेर के साथ बायसन भी देखने के लिए मिलेंगे.