शिवपुरी। करैरा विधानसभा क्षेत्र के अमोला थाना क्षेत्र में कक्षा 12वीं की एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाली छात्रा का किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह युवक 48 घंटे से लापता था. इसको लेकर युवक के परिजनों ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. इसी की पूछताछ के सिलसिले में पुलिस ने युवक की प्रेमिका छात्रा को बीते दिन पूछताछ के लिए बुलाया था. इस दौरान छात्रा ने पुलिस को बताया था कि "युवक मुझसे शादी करना चाहता था और मैं भी उससे शादी करना चाहती थी".
प्रेमी और प्रेमिका के परिजनों ने लगाया आरोपः वहीं, इसको लेकर प्रेमी और प्रेमिका के परिजन एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे. युवक के परिजनों का कहना है कि "आप लोगों ने ही हमारे बेटे को गायब किया है". जबकि, छात्रा के परिजन युवक के परिजनों को अपने बेटी की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बता रहे हैं. इन दोनों पक्षों ने इसकी शिकायत अमोला थाने में दर्ज कराई है. इस घटनाक्रम को ऑनर किलिंग से भी जोड़ा जा रहा है. पुलिस दोनों मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
क्राइम से जुड़ी खबरें... |
छात्रा के शव को परिजनों को सौंपाः इस मामले में अमोला थाना प्रभारी संतोष भार्गव का कहना है कि छात्रा के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. उन्होंने कहा युवक की तलाश की जा रही है. उसके मिलने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.