ETV Bharat / state

7 वर्षीय बालक को कोबरा ने डसा, परिजन ने झाड़फूंक में खराब किए कई घंटे, अस्पताल पहुंचने से पहले गई जान - Madhya Pradesh News In Hindi

शिवपुरी जिले के जैरावन गांव में 7 वर्षीय बालक को कोबरा ने डस लिया. परिजन उसे लेकर तुरंत अस्पताल जाने की वजह झाड़फूंक में लग गए. नतीजा यह हुआ कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया.

Shivpuri News
7 वर्षीय बालक को कोबरा ने डसा
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 5:44 PM IST

शिवपुरी। करैरा विधानसभा क्षेत्र के जैरावन गांव में 7 साल के देवी सिंह को कोबरा ने डस लिया. परिजन उसे अस्पताल न ले जाते हुए झाड़-फूंक कराने में लगे रहे. इस बीच उसकी तबीयत बिगड़ती गई. कई घंटे तक झाड़-फूंक से आराम नहीं मिला तो परिवार वाले उसे लेकर ग्वालियर अस्पताल के लिए निकले. लेकिन उसकी जिंदगी के लिए महत्वपूर्ण घंटे बीत जाने की वजह से उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

अस्पताल नहीं पहुंच पाया बालक: करैरा के नरवर में रहने वाले सर्प मित्र सलमान पठान ने बताया, 'मुझे रात करीब 12 बजे फोन आया कि जैरावन गांव में 7 साल के देवी सिंह को सांप ने काट लिया है. जब मैं गांव पहुंचा तो देखा कि बालक के परिजन झाड़-फूंक कराने में लगे हुए थे. आराम नहीं मिला तो बालक के परिजन उसे नरवर के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से उसको ग्वालियर रेफर कर दिया गया था. ग्वालियर पहुंचने से पहले ही रास्ते में मासूम ने दम तोड़ दिया.'

Must Read:- कोबरा से जुड़ी खबरें...

परिजन की लापरवाही के कारण गई जानः सर्प मित्र ने बताया कि देवी सिंह को सांप के काटने के बाद परिजन ने काफी लापरवाही बरती, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि परिजन कई घंटों तक झाड़-फूंक करवाने की बजाय उसे तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाते तो देवी की जान बचाई जा सकती थी. उन्होंने यह भी बताया कि रात 12 से 1 बजे के बीच कोबरा को रेस्क्यू कर लिया था. इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया.

शिवपुरी। करैरा विधानसभा क्षेत्र के जैरावन गांव में 7 साल के देवी सिंह को कोबरा ने डस लिया. परिजन उसे अस्पताल न ले जाते हुए झाड़-फूंक कराने में लगे रहे. इस बीच उसकी तबीयत बिगड़ती गई. कई घंटे तक झाड़-फूंक से आराम नहीं मिला तो परिवार वाले उसे लेकर ग्वालियर अस्पताल के लिए निकले. लेकिन उसकी जिंदगी के लिए महत्वपूर्ण घंटे बीत जाने की वजह से उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

अस्पताल नहीं पहुंच पाया बालक: करैरा के नरवर में रहने वाले सर्प मित्र सलमान पठान ने बताया, 'मुझे रात करीब 12 बजे फोन आया कि जैरावन गांव में 7 साल के देवी सिंह को सांप ने काट लिया है. जब मैं गांव पहुंचा तो देखा कि बालक के परिजन झाड़-फूंक कराने में लगे हुए थे. आराम नहीं मिला तो बालक के परिजन उसे नरवर के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से उसको ग्वालियर रेफर कर दिया गया था. ग्वालियर पहुंचने से पहले ही रास्ते में मासूम ने दम तोड़ दिया.'

Must Read:- कोबरा से जुड़ी खबरें...

परिजन की लापरवाही के कारण गई जानः सर्प मित्र ने बताया कि देवी सिंह को सांप के काटने के बाद परिजन ने काफी लापरवाही बरती, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि परिजन कई घंटों तक झाड़-फूंक करवाने की बजाय उसे तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाते तो देवी की जान बचाई जा सकती थी. उन्होंने यह भी बताया कि रात 12 से 1 बजे के बीच कोबरा को रेस्क्यू कर लिया था. इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.