शिवपुरी। जिले के फिजिकल थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय महिला ने अपने ही घर पर बंद कमरे में सुसाइड कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मर्ग कायम कर लिया है. बताया जा रहा है महिला शादी के कुछ महीने बाद ही टीवी जैसी घातक बीमारी से पीड़ित थी. उसका इलाज भी चल रहा था. वहीं, महिला ने 2 महीने पहले ही बेटी को जन्म दिया था, लेकिन बेटी भी अस्वस्थ पैदा हुई थी. इस सब से परेशान होकर महिला ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है.
पुलिस ने किया मामला दर्जः जानकारी के अनुसार महिला के घर पर आज भगवान सत्यनारायण की कथा पाठ का आयोजन किया गया था. सभी लोग उसी कार्यक्रम में व्यस्त थे और पति अपनी बेटी को देखने जिला अस्पताल गया हुआ था. महिला ने इसी दौरान दोपहर में कमरे को बंद कर लिया और आत्महत्या कर ली. कुछ देर बाद परिजनों को भनक लगी तो महिला को इलाज के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस पूरे मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच परिजन के बयान दर्ज किए और मामला दर्ज किए.
ये भी पढ़ें :- |
पुलिस ने परिजन के बयान किए दर्जः इस मामले पर फिजिकल थाना प्रभारी तिमेश छारी का कहना है कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम कर लिया है. उन्होंने कहा कि परिजन के बयानों को दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.