शिवपुरी। देश में हिंदू-मुस्लिम की मिसालें कई सारी देखने को मिलती है. ऐसी ही एक मिसाल मध्य प्रदेश के शिवपुरी में देखने को मिली. यहां के पिछोर जनपद की पंचायत के नंदना पिपरोलिया गांव में एक मुस्लिम परिवार ने रविवार को अखंड रामायण पाठ का आयोजन करवाया है. इस आयोजन को लेकर बकायदा आमंत्रण पत्र भी छपवाए गए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा.
मुस्लिम परिवार करवा रहा मंदिर में अखंड रामायण पाठ: हिंदू मुस्लिम एकता का एक अनूठा उदाहरण पिछोर जनपद की नंदना-पिपरोनिया पंचायत में देखने को मिला, यहां पर पहली बार मुस्लिम पंचायत चुनी गईं हैं. यहां मुस्लिम महिला सरपंच ने काली माता के मंदिर पर अखंड रामायण के पाठ का आयोजन रखा है. रविवार से अखंड रामायण पाठ की विधि विधान से शुरुआत भी हो चुकी है. साथ ही इस कार्यक्रम भंडारे में 8 से 10 हजार लोगों के भोजन प्रसादी की भी व्यवस्था की गई. सोमवार को भंडारा कराया जाएगा. ये सारी व्यवस्था मुस्लिम सरपंच द्वारा पेश की गई है.
काली मंदिर में पाठ का आयोजन: इस कार्यक्रम का रविवार को श्री गणेश पूजन के साथ अखंड रामायण के रूप में प्रारंभ हुआ. कार्यक्रम का हवन पूजन एवं भंडारा सोमवार 30 जनवरी 2023 को होगा. ये आयोजन ग्राम नंदना में काली माता मंदिर पर रखा गया है. इसमें आयोजक सरपंच तमन्ना खान और उनका परिवार शामिल है. इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू रहेंगे.
पाठ के लिए कार्ड भी बनाए गए: देश में एक तरफ तो हिंदू मुस्लिम समुदाय के बीच लोग नफरत फैला रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पिछोर में एक मुस्लिम परिवार ने हिंदू मुस्लिम एकता की मिशाल बनाई है. शिवपुरी जिले की पिछोर अनुविभाग के नदना पंचायत से पहली बार सरपंच चुनी गई महिला सरपंच तमन्ना खान ने अपनी पंचायत में अखंड रामायण के पाठ का आयोजन रखा है. इस कार्यक्रम के विधिवत रूप से कार्ड भी छपवाए हैं, जिसमें सबसे पहले श्री गणेशाय नम: लिखा है. उसके बाद इस कार्ड में खान परिवार का स्नेहिल आमंत्रण भी लिखा है.