ETV Bharat / state

अवैध संबंधों का खौफनाक अंत, प्रेमी को मिलने बुलाया और करंट लगाकर की हत्या, फिर कुएं में दफनाया शव - शिवपुरी मृतक कृष्णपाल सिंह चौहान

Shivpuri Murder Case Solve: शिवपुरी के भौंती थाना क्षेत्र में युवक की हत्या मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या की गई थी. मृतक की प्रेमिका ने अपने पति और तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर करंट लगाकर युवक की हत्या की. फिर बोरे में शव भरकर कुएं में फेंक दिया था. मामले में पुलिस ने महिला सहित पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Shivpuri Murder Case Solve
शिवपुरी में हत्या के बाद कुएं में फेंका शव
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 27, 2023, 1:16 PM IST

Updated : Nov 27, 2023, 1:32 PM IST

शिवपुरी। जिले में अवैध संबंधों की वजह से एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति और 3 अन्य लोगों के साथ मिलकर एक युवक की पहले करंट लगा कर हत्या की फिर लाश को बोरे में भरकर कुएं में दफना दिया. पुलिस ने 10 दिन बाद कुएं से युवक का शव बरामद कर इस हत्याकांड को अंजाम देने वाली एक महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया है.

Shivpuri deceased Krishnapal Singh Chauhan
मृतक कृष्णपाल सिंह चौहान

पत्नी ने थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी: दरअसल ये पूरा मामला शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के महोबा डामरोन गांव का है. यहां से 17 नवंबर 2023 की रात कृष्णपाल सिंह चौहान उम्र 40 वर्ष अचानक अपने घर से गायब हो गया था. युवक की पत्नी रानी चौहान ने इसकी शिकायत भौंती थाना पुलिस को दर्ज कराते हुए बताया कि ''उसके पति के पास रात में किसी का फोन आया और वह घर पर बिना बताये कही चले गये. उसके बाद से अभी तक घर नहीं लौटे हैं और उनका फोन भी बंद आ रहा है. मैंने अपने पति की तलाश आसपास गांव एवं रिश्तेदारों में की लेकिन उनका कोई पता नहीं चला.'' जिस पर भौंती थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में संदेह के आधार पर कुछ लोगों से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने कृष्णपाल सिंह चौहान की हत्या करना स्वीकार कर लिया.

करंट लगाकर की हत्या बोरे में बंद कर कुएं में दफनाई लाश: भौंती थाना पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक कृष्णपाल सिंह चौहान का प्रेम प्रसंग गांव की ही एक विवाहित महिला से चल रहा था. इस बात का महिला के पति को पता चल गया. जिसके बाद महिला और उसके पति ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर कृष्ण पाल की हत्या की साजिश रची। महिला ने रात में फोन कर कृष्णपाल को कुएं पर मिलने बुलाया. जहां कुएं में पहले से ही बिजली के नंगे तार से करंट डाला गया था. महिला ने कृष्णपाल को धक्का देकर कुएं मे धकेल दिया जिससे कृष्णपाल की करंट लगने से मौत हो गई. फिर इसके बाद मृतक के शव को कुएं से बाहर निकाला. एक बोरे में बंद कर दूसरे कुएं में फेंका और झाडियों से ढंक दिया.

Also Read:

पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार: एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ''मृतक 17 नवंबर को घर से अचानक किसी को कुछ बताए बिना ही गायब हो गया था. इसके बाद गुमशुदगी कायम कर सीडीआर व संदेह के आधार पर मामले की पड़ताल शुरू की. यह हत्या अवैध संबंधों के चलते अंजाम दी गई है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर से कुएं से शव को बरामद कर लिया है. पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी गज्जू उर्फ गजराज कुशवाह, धनवती कुशवाह, विनोद कुशवाह, हरदास कुशवाह, वीरसिंह कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है.''

शिवपुरी। जिले में अवैध संबंधों की वजह से एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति और 3 अन्य लोगों के साथ मिलकर एक युवक की पहले करंट लगा कर हत्या की फिर लाश को बोरे में भरकर कुएं में दफना दिया. पुलिस ने 10 दिन बाद कुएं से युवक का शव बरामद कर इस हत्याकांड को अंजाम देने वाली एक महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया है.

Shivpuri deceased Krishnapal Singh Chauhan
मृतक कृष्णपाल सिंह चौहान

पत्नी ने थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी: दरअसल ये पूरा मामला शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के महोबा डामरोन गांव का है. यहां से 17 नवंबर 2023 की रात कृष्णपाल सिंह चौहान उम्र 40 वर्ष अचानक अपने घर से गायब हो गया था. युवक की पत्नी रानी चौहान ने इसकी शिकायत भौंती थाना पुलिस को दर्ज कराते हुए बताया कि ''उसके पति के पास रात में किसी का फोन आया और वह घर पर बिना बताये कही चले गये. उसके बाद से अभी तक घर नहीं लौटे हैं और उनका फोन भी बंद आ रहा है. मैंने अपने पति की तलाश आसपास गांव एवं रिश्तेदारों में की लेकिन उनका कोई पता नहीं चला.'' जिस पर भौंती थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में संदेह के आधार पर कुछ लोगों से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने कृष्णपाल सिंह चौहान की हत्या करना स्वीकार कर लिया.

करंट लगाकर की हत्या बोरे में बंद कर कुएं में दफनाई लाश: भौंती थाना पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक कृष्णपाल सिंह चौहान का प्रेम प्रसंग गांव की ही एक विवाहित महिला से चल रहा था. इस बात का महिला के पति को पता चल गया. जिसके बाद महिला और उसके पति ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर कृष्ण पाल की हत्या की साजिश रची। महिला ने रात में फोन कर कृष्णपाल को कुएं पर मिलने बुलाया. जहां कुएं में पहले से ही बिजली के नंगे तार से करंट डाला गया था. महिला ने कृष्णपाल को धक्का देकर कुएं मे धकेल दिया जिससे कृष्णपाल की करंट लगने से मौत हो गई. फिर इसके बाद मृतक के शव को कुएं से बाहर निकाला. एक बोरे में बंद कर दूसरे कुएं में फेंका और झाडियों से ढंक दिया.

Also Read:

पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार: एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ''मृतक 17 नवंबर को घर से अचानक किसी को कुछ बताए बिना ही गायब हो गया था. इसके बाद गुमशुदगी कायम कर सीडीआर व संदेह के आधार पर मामले की पड़ताल शुरू की. यह हत्या अवैध संबंधों के चलते अंजाम दी गई है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर से कुएं से शव को बरामद कर लिया है. पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी गज्जू उर्फ गजराज कुशवाह, धनवती कुशवाह, विनोद कुशवाह, हरदास कुशवाह, वीरसिंह कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है.''

Last Updated : Nov 27, 2023, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.