शिवपुरी। शिवपुरी में 18वीं बटालियन क्षेत्र के पास हाईवे के किनारे खुले में मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं पड़ी मिली हैं. राहगीरों ने उत्तर पुस्तिकाओं की तस्वीर खींच कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. मध्य प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं में उपयोग में लाई जाने वाली यह उत्तर पुस्तिकाएं बेहद संवेदनशील और गोपनीय मानी जाती हैं.
राहगीर को मिली एमपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाएं: जानकारी के अनुसार शिवपुरी शहर से सटे हुए 18वीं बटालियन क्षेत्र के पास एक राहगीर बिक्रम सोलखिया द्वारा कुछ उत्तर पुस्तिका हवा में उड़ती देखी गईं. जब उत्तर पुस्तिका को गौर से देखा गया उत्तर पुस्तिका पर न केवल माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल अंकित था, बल्कि हाईस्कूल की परीक्षा केंद्र के कोड के साथ-साथ सील भी लगी हुई थी. इसके अतिरिक्त उत्तर पुस्तिका पर नवंबर 2021 की तारीख भी पड़ी हुई थी.
उत्तर पुस्तिकाओं पर पड़े हैं जिले के कोड नंबर: दरअसल, बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं पर जिले का नाम नहीं डाला जाता है, इसकी जगह बोर्ड के द्वारा परीक्षा केंद्र के नंबर उपयोग में लाए जाते हैं. इसी क्रम में मिली उत्तर पुस्तिकाओं में 651015 और 652115 कोड अंकित मिला है. उक्त कोड किस जिले के परीक्षा केंद्र का है यह जांच का विषय है. लेकिन गोपनीय रहने वाली यह उत्तर पुस्तिका स्ट्रांग रूम से किसके द्वारा बाहर लाई गई ये बड़ा सवाल है. जबकि नियम के मुताबिक उक्त उत्तर पुस्तिकाओं को लंबे समय तक स्ट्रांग रूम में रखा जाता है.
फिलहाल, 18वीं बटालियन क्षेत्र के पास हाईवे पर उड़ती मिलीं बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाएं चर्चा का विषय बनी हुई हैं. साथ ही इसकी फोटो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. मामले में कार्यवाही कब होती है ये अब देखने का विषय है.