ETV Bharat / state

Shivpuri Crime News: शिवपुरी में नाबालिग का अपहरण, प्यार के जाल में फंसाकर भगा ले गया था युवक, गिरफ्तार - शिवपुरी नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर किया अगवा

शिवपुरी में लगातार दुष्कर्म और अपहरण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला बामोरकला थाना क्षेत्र से सामने आया है (Shivpuri Minor Girl Kidnapped), जहां एक 17 साल की नाबालिग को एक युवक अपने प्यार के जाल में फंसाकर अहमदाबाद ले गया था. पुलिस ने आरोपी और नाबालिग को पकड़ लिया है.

Shivpuri Minor Girl Kidnapped
शिवपुरी नाबालिग लड़की का अपहरण
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 2:26 PM IST

शिवपुरी। जिले के पिछोर विधानसभा क्षेत्र से अपहरण का एक मामला सामने आया, जहां एक नाबालिग छात्रा को एक युवक अपने साथ भगाकर ले गया. बामोरकला थाना क्षेत्र के चक जनकपुर गांव से 17 साल की एक 11वीं कक्षा की छात्रा 8 जनवरी को घर से लापता हो गई थी. परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. परिजनों ने एक युवक पर भगाकर ले जाने का शक भी जताया था. थाना पुलिस ने किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी, जिस पर दोनों का पुलिस ने पता लगा लिया.

प्यार के जाल में फंसाकर किया अपहरण: सूचना मिलते ही नाबालिग के गायब होने वाले मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. पुलिस पड़ताल में पता चला कि, नाबालिग को एक युवक अपने प्यार के जाल में फंसा लिया था. इसके बाद नाबालिग को उसका प्रेमी 8 जनवरी को उसके घर से उठा लिया था. लड़की 4 महीने बाद बालिग होने वाली थी(Shivpuri girl abducted by trapping in love). बामोरकला थाना प्रभारी पुनीत बाजपेई ने बताया कि, "युवक नाबालिग को अहमदाबाद लेकर गया था. इसके बाद पुलिस ने दबिश देते हुए दोनों को पकड़ लिया. बामोरकला बस स्टैंड से नाबालिग और युवक को पकड़ा गया है."

Shivpuri Crime News नाबालिग लड़की को अगवा कर रेप, जांच में जुटी पुलिस

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज: नाबालिग ने बताया कि, "युवक उसे अहमदाबाद लेकर पहुंचा था, जहां वह दोनों किसी फैक्ट्री में काम कर अपना जीवन गुजार रहे थे. कुछ समय काटने के बाद पुलिस ने हमारा पता लगा लिया. पुलिस के दबाव के चलते हमें वापस लौटना पड़ा." पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉस्को एक्ट सहित दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.

इससे पहले भी घट चुकी है कई घटना: कुछ दिनों पहले भी शिवपुरी से एक अपहरण कर दुष्कर्म का मामला सामने आया था, जहां तेंदुआ थाना क्षेत्र के गणेशखेड़ा गांव से दो दिन से लापता 17 साल की नाबालिग शाम को घर लौट आई थी. उसने अपने साथ हुए दुष्कर्म की घटना की जानकारी परिजनों को दी थी, जिसके बाद परिजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. किशोरी ने गांव के ही दो युवकों पर अपहरण कर दुष्कर्म का आरोप लगाया था.

शिवपुरी। जिले के पिछोर विधानसभा क्षेत्र से अपहरण का एक मामला सामने आया, जहां एक नाबालिग छात्रा को एक युवक अपने साथ भगाकर ले गया. बामोरकला थाना क्षेत्र के चक जनकपुर गांव से 17 साल की एक 11वीं कक्षा की छात्रा 8 जनवरी को घर से लापता हो गई थी. परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. परिजनों ने एक युवक पर भगाकर ले जाने का शक भी जताया था. थाना पुलिस ने किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी, जिस पर दोनों का पुलिस ने पता लगा लिया.

प्यार के जाल में फंसाकर किया अपहरण: सूचना मिलते ही नाबालिग के गायब होने वाले मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. पुलिस पड़ताल में पता चला कि, नाबालिग को एक युवक अपने प्यार के जाल में फंसा लिया था. इसके बाद नाबालिग को उसका प्रेमी 8 जनवरी को उसके घर से उठा लिया था. लड़की 4 महीने बाद बालिग होने वाली थी(Shivpuri girl abducted by trapping in love). बामोरकला थाना प्रभारी पुनीत बाजपेई ने बताया कि, "युवक नाबालिग को अहमदाबाद लेकर गया था. इसके बाद पुलिस ने दबिश देते हुए दोनों को पकड़ लिया. बामोरकला बस स्टैंड से नाबालिग और युवक को पकड़ा गया है."

Shivpuri Crime News नाबालिग लड़की को अगवा कर रेप, जांच में जुटी पुलिस

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज: नाबालिग ने बताया कि, "युवक उसे अहमदाबाद लेकर पहुंचा था, जहां वह दोनों किसी फैक्ट्री में काम कर अपना जीवन गुजार रहे थे. कुछ समय काटने के बाद पुलिस ने हमारा पता लगा लिया. पुलिस के दबाव के चलते हमें वापस लौटना पड़ा." पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉस्को एक्ट सहित दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.

इससे पहले भी घट चुकी है कई घटना: कुछ दिनों पहले भी शिवपुरी से एक अपहरण कर दुष्कर्म का मामला सामने आया था, जहां तेंदुआ थाना क्षेत्र के गणेशखेड़ा गांव से दो दिन से लापता 17 साल की नाबालिग शाम को घर लौट आई थी. उसने अपने साथ हुए दुष्कर्म की घटना की जानकारी परिजनों को दी थी, जिसके बाद परिजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. किशोरी ने गांव के ही दो युवकों पर अपहरण कर दुष्कर्म का आरोप लगाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.