ETV Bharat / state

Shivpuri Man Attempt To Suicide: पत्नी के नखरे से पति नाराज, सास के तानों के बाद लगाई सिंध नदी में छलांग - Shivpuri SDRF team rescue Sindh river

शिवपुरी जिले में एक युवक ने पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद सिंध नदी में छलांग लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश किया लेकिन एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने उसे बचा लिया. मामले को लेकर जो चौकाने वाला खुलासा हुआ है उसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंंगे, देखें रिपोर्ट... (Shivpuri Man jumped in Sindh river) (Shivpuri Dispute Between Husband Wife) (Shivpuri SDRF Team Rescue Sindh River) (Shivpuri Man Attempt To Suicide)

Shivpuri Man jumped in Sindh river
शिवपुरी युवक ने लगाई सिंध नदी में छलांग
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 7:22 AM IST

Updated : Oct 6, 2022, 7:51 AM IST

शिवपुरी। जिले के अमोला पुल से एक शादीशुदा युवक ने पारिवारिक विवाद के कारण सिंध नदी में छलांग लगा‌ दी. गनीमत रही कि बुधवार को सिंध नदी में माता मूर्ति विसर्जन किए जाने की वजह से मौके पर एसडीआरएफ (SDRF) की टीम सुरक्षा के लिहाज से तैनात थी. जैसे ही युवक ने नदी में छलांग लगाई उसे देख कर एसडीआरएफ के प्लाटून कमांडर ने भी छलांग लगा दी और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला.(Shivpuri Man Attempt To Suicide)

शख्स ने लगाई सिंध नदी में छलांग

सास के तानों के बाद लगाई छलांग: कोलारस के बेरखड़ी गांव निवासी मोहर सिंह आदिवासी की ससुराल सुरवाया थाना क्षेत्र के नयागांव में है. मोहर सिंह अपनी पत्नी को बुलाने के लिए ससुराल गया था. यहां शराब के नशे में मोहर सिंह का पत्नी से विवाद हो गया. जब उसने पत्नी की शिकायत अपनी सास से की तो सास ने गुस्से में दामाद से कह दिया "जा कहीं डूब कर मर जा" इसी बात पर मोहर सिंह ने अमोला पुल से सिंध नदी में छलांग लगा दी थी.

Shivpuri Crime News: चंद पैसे के लिए जोखिम उठा रहे हैं युवा, रेत लेने गहरी नदी में उतरे, पुलिस करेगी मामले की जांच

पत्नी के नखरे से युवक परेशान: युवक को नदी से बाहर निकालने के बाद जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि, उसकी पत्नी हर बात में नखरे दिखाती रहती है. कोई भी बात नहीं मानती. इसकी शिकायत जब सास से की तो सास ने डूब कर मरने की बात कही थी. इसी बात को लेकर नदी में छलांग लगाई थी. (Shivpuri Man Attempt To Suicide) (Shivpuri Man jumped in Sindh river) (Shivpuri SDRF Team Rescue Sindh River)

शिवपुरी। जिले के अमोला पुल से एक शादीशुदा युवक ने पारिवारिक विवाद के कारण सिंध नदी में छलांग लगा‌ दी. गनीमत रही कि बुधवार को सिंध नदी में माता मूर्ति विसर्जन किए जाने की वजह से मौके पर एसडीआरएफ (SDRF) की टीम सुरक्षा के लिहाज से तैनात थी. जैसे ही युवक ने नदी में छलांग लगाई उसे देख कर एसडीआरएफ के प्लाटून कमांडर ने भी छलांग लगा दी और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला.(Shivpuri Man Attempt To Suicide)

शख्स ने लगाई सिंध नदी में छलांग

सास के तानों के बाद लगाई छलांग: कोलारस के बेरखड़ी गांव निवासी मोहर सिंह आदिवासी की ससुराल सुरवाया थाना क्षेत्र के नयागांव में है. मोहर सिंह अपनी पत्नी को बुलाने के लिए ससुराल गया था. यहां शराब के नशे में मोहर सिंह का पत्नी से विवाद हो गया. जब उसने पत्नी की शिकायत अपनी सास से की तो सास ने गुस्से में दामाद से कह दिया "जा कहीं डूब कर मर जा" इसी बात पर मोहर सिंह ने अमोला पुल से सिंध नदी में छलांग लगा दी थी.

Shivpuri Crime News: चंद पैसे के लिए जोखिम उठा रहे हैं युवा, रेत लेने गहरी नदी में उतरे, पुलिस करेगी मामले की जांच

पत्नी के नखरे से युवक परेशान: युवक को नदी से बाहर निकालने के बाद जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि, उसकी पत्नी हर बात में नखरे दिखाती रहती है. कोई भी बात नहीं मानती. इसकी शिकायत जब सास से की तो सास ने डूब कर मरने की बात कही थी. इसी बात को लेकर नदी में छलांग लगाई थी. (Shivpuri Man Attempt To Suicide) (Shivpuri Man jumped in Sindh river) (Shivpuri SDRF Team Rescue Sindh River)

Last Updated : Oct 6, 2022, 7:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.