शिवपुरी। जिले के अमोला पुल से एक शादीशुदा युवक ने पारिवारिक विवाद के कारण सिंध नदी में छलांग लगा दी. गनीमत रही कि बुधवार को सिंध नदी में माता मूर्ति विसर्जन किए जाने की वजह से मौके पर एसडीआरएफ (SDRF) की टीम सुरक्षा के लिहाज से तैनात थी. जैसे ही युवक ने नदी में छलांग लगाई उसे देख कर एसडीआरएफ के प्लाटून कमांडर ने भी छलांग लगा दी और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला.(Shivpuri Man Attempt To Suicide)
सास के तानों के बाद लगाई छलांग: कोलारस के बेरखड़ी गांव निवासी मोहर सिंह आदिवासी की ससुराल सुरवाया थाना क्षेत्र के नयागांव में है. मोहर सिंह अपनी पत्नी को बुलाने के लिए ससुराल गया था. यहां शराब के नशे में मोहर सिंह का पत्नी से विवाद हो गया. जब उसने पत्नी की शिकायत अपनी सास से की तो सास ने गुस्से में दामाद से कह दिया "जा कहीं डूब कर मर जा" इसी बात पर मोहर सिंह ने अमोला पुल से सिंध नदी में छलांग लगा दी थी.
पत्नी के नखरे से युवक परेशान: युवक को नदी से बाहर निकालने के बाद जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि, उसकी पत्नी हर बात में नखरे दिखाती रहती है. कोई भी बात नहीं मानती. इसकी शिकायत जब सास से की तो सास ने डूब कर मरने की बात कही थी. इसी बात को लेकर नदी में छलांग लगाई थी. (Shivpuri Man Attempt To Suicide) (Shivpuri Man jumped in Sindh river) (Shivpuri SDRF Team Rescue Sindh River)