शिवपुरी। रन्नौद थाना अंतर्गत ग्राम अकाझिरी में एक मकान में खाना बनाते वक्त गैस सिलेंडर में आग भड़क गई. आगजनी की इस घटना में घर का सामान जलकर खाख हो गया. आगजनी में घर का मुखिया झुलस गया. जिसे उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया. रन्नौद थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
सिलेंडर में लगी आग: जानकारी के अनुसार, अकाझिरी निवासी जुगल पुत्र भैयालाल जैन की पत्नी घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान अचानक से सिलेंडर लीक होने के कारण सिलेंडर में आग लग गई. जुगल जैन ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग भड़कती चली गई और देखते ही देखते पूरा घर आग की चपेट में आ गया. आग जुगल के कपड़ों में भी लग गई. जुगल के बच्चे और पत्नी भी घर के अंदर ही थे. जब जुगल को इस बात का अहसास हुआ कि अब आग बुझना मुश्किल है तो उसने खुद को आग में झोंक कर बच्चों और पत्नी को सुरक्षित बाहर निकाला.
Satna Fire News: सतना में शॉर्ट सर्किट के चलते घर में लगी आग, मां और दो मासूम बच्चों की जलकर मौत
घर का सामान जला, छट टूट कर धराशायी: आग की लपटें जैसे ही गांव वालों ने देखी तो उन्होंने भी आग बुझाने का हर संभव प्रयास किया. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आगजनी में न सिर्फ पूरा सामान जलकर खाक हाे गया बल्कि मकान की छत टूट कर धाराशायी हो गई. घटना की जानकारी लगते ही रन्नौद थाना प्रभारी योगेन्द्र सेंगर मौके पर पहुंचे. जुगल को इलाज के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे बैहतर उपचार के लिए ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया.
(Shivpuri Fire News) (Cylinder Caught Fire while Cooking) (Man scorched in Fire in Shivpuri)