शिवपुरी। जिले के कोलारस जनपद पंचायत पर मंगलवार को एक दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया था(shivpuri divyang camp). इस शिविर में जिम्मेदारों द्वारा लापरवाही बरती गई. शिविर में दिव्यांगों को ट्राई साइकिल तक बैठने को मुहैया नहीं कराई गई(divyang not get tricycle in shivpuri camp). परिजन अपने-अपने दिव्यांगों को कंधों पर बैठा कर शिविर तक लेकर पहुंचे, जबकि इस शिविर में दिव्यांगजनों के लाने ले जाने की व्यवस्था जनपद पंचायत की ओर से की जानी थी. वहीं शिविर में जनपद सदस्यों को शिविर में आमंत्रित नहीं किया, जिसको लेकर उनमें नाराजगी है.
जनपद सदस्यों को नहीं किया आमंत्रित: जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत कोलारस द्वारा आयोजित इस शिविर में जनपद पंचायत के सदस्यों को आमंत्रित नहीं किया गया. इसे कोलारस जनपद पंचायत के सदस्यों में भारी रोष व्याप्त है. जनपद सदस्य आशा रामनिवास धाकड़ का कहना है कि उन्हें शिविर के आयोजन की सूचना तक नहीं दी गई. ऐसे में अगर उन्हें समय पर सूचना मिलती तो उनके क्षेत्र के दिव्यांगजनों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाता, लेकिन जनपद पंचायत सीईओ ने जनपद सदस्यों को इस शिविर में ना ही आमंत्रित किया और ना ही इस शिविर के आयोजन की कोई भी सूचना दी गई.
सांसद प्रतिनिधि ने सांसद से जड़ी शिकायत: सांसद प्रतिनिधि जयपाल जाट ने जनपद के जिम्मेदारों के इस रवैये को गैरजिम्मेदाराना बताते हुए कहा है कि सरकार जरूरतमंद लोगों के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है, लेकिन जनपद कोलारस के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा इस तरह की उदासीनता ठीक नहीं है. इसका विपरीत असर आने वाले चुनावों पर न पड़े, इसलिए उन्होंने इस मामले की शिकायत सांसद केपी यादव से भी की है और शीघ्र कोलारस क्षेत्र के जनपद सदस्यों के साथ भोपाल जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पूरा मामला सुनाएंगे. कोलारस जनपद सीईओ ऑफिसर सिंह गुर्जर ने बताया कि यह कोई राजनीतिक आयोजन नहीं था. इसके चलते किसी भी जनप्रतिनिधि को आमंत्रण नहीं भेजा गया था. अंचल में सूचना पहुंचाने का जिम्मा सचिवों सहित ग्राम रोजगार सहायक को दिया गया था(complain to sansad about ceo in shivpuri). हर पंचायत में बैनर लगाकर भी शिविर का प्रचार प्रसार किया गया था.