शिवपुरी। जिले की करैरा विधानसभा के करैरा थाना क्षेत्र के नगर की नई तहसील के सामने एक किसान के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद वृद्ध की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट करने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पेड़ काटने को लेकर हुआ था विवादः करैरा थाना क्षेत्र के कारोठा गांव के रहने वाले किसान उत्तम बाढ़ई उम्र 52 वर्ष ने बताया कि बीते रोज मेरे खेत मे खड़े पेड़ काटने को लेकर मेरा विवाद काली पहाड़ी गांव के रहने वाले फूल सिंह यादव से हो गया था. इसकी शिकायत करने मैं करेरा थाने आ रहा था. रास्ते में नई तहसील के सामने फूल सिंह के दोनों लड़के दाऊ यादव और पवन यादव कार में सवार होकर आए और मेरे से बोले कि तू हमें पेड़ नहीं काटने दे रहा है और हमारी शिकायत दर्ज कराने थाने जा रहा है.
रिपोर्ट दर्ज कराने पर दी जान से मारने की धमकीः इसी बात से भड़के दाऊ यादव और पवन यादव ने बीच बाजार में मेरी लाठियों से पिटाई कर दी. इसके बाद रिपोर्ट दर्ज कराई तो जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से निकल गए. इस मामले में करैरा थाना प्रभारी सतीश चौहान का कहना है कि पुलिस ने पीड़ित वृद्ध की शिकायत पर दाऊ यादव और पवन यादव निवासी काली पहाड़ी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है और पुलिस आरोपियों को पकड़ने में लगी हुई है.
शाजापुर में जमीनी विवाद पर मारपीट, CCTV आया सामने
पत्नी के मायके जाने पर किया आत्महत्या का प्रयासः शिवपुरी की ही एक अन्य खबर के अनुसार फिजिकल थाना क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले कोली मोहल्ला में आज एक युवक ने पत्नी वियोग में अपने ही घर पर सुसाइड करने का प्रयास किया. समय रहते युवक को परिजनों ने देख लिया. इसके बाद फांसी के फंदे पर झूलते युवक को तत्काल परिजनों ने नीचे उतार लिया. युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय लखन बाथम पुत्र रामलाल बाथम की शादी दस वर्ष पहले शहर के फक्कड़ कालोनी के रहने वाली आशा से हुई थी. लखन के एक बेटा और एक बेटी भी है. शहर में ससुराल होने के चलते लखन अपनी पत्नी आशा को मायके में रात नहीं रुकने देता था. वह उसे अपने साथ घंटे, 2 घंटे के लिए मायके ले जाता था और वापिस ले आता है.
दस साल से परेशान थी पत्नीः यह क्रम सालों से चल रहा था इसी बात को लेकर लखन और उसकी पत्नी आशा के बीच झगड़ा भी होने लगा था. लखन की पत्नी आशा ने मीडिया को बताया कि वह 10 साल से अपने पति से परेशान है. मेरा पति मायके नहीं जाने देता है. संक्रांति के पर्व पर वह मुझे अपने मायके नहीं जाने दे रहा था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था और मैं अपने दोनों बच्चों के साथ मायके आ गई थी. आज सुबह मेरे पति लखन की बात फोन पर बच्चों से हुई थी. बच्चों ने एक-दो दिन और अपनी नानी के यहां रहने की बात कह दी थी. इसी बात से नाराज होकर मेरे पति लखन ने फांसी लगाकर सुसाइड करने का प्रयास किया है. लखन की मां ने बताया कि बहू के मायके जाने के बाद लखन ज्यादा शराब पीने लगा था. आज लखन ने नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था.