शिवपुरी। जिले के लुकवासा नगर में एक 11 वर्षीय बालक के साथ उसी के 22 वर्षीय पड़ोसी द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है, आरोपी युवक किशोर को बहलाफुसला कर खेत में ले गया, जहां उसने बच्चे को डरा धमका कर उसके साथ अननैचुरल काम किया. फिलहाल नाबालिक बालक ने परिजनों के साथ पहुंचकर इसकी शिकायत लुकवासा चौकी में दर्ज कराई है.
कचौड़ी-समोसा खिलाने के बहाने ले गया था आरोपी: नगर लुकवासा के रहने वाले 11 वर्षीय बालक दोपहर लगभग तीन बजे एक होटल पर खड़ा था, उसी समय आरोपी आया और बच्चे को कचौड़ी-समोसा खिलाने का लालच देकर अपने साथ खेत पर ले गया. जहां आरोपी ने बच्चे को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके सारे कपड़े उतार दिए और उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया.
तीन साल की मासूम के साथ हुआ रेप, पुलिस की हिरासत से आरोपी फरार, लोगों ने किया चक्का जाम
मजदूरी कर लौटे माता-पिता को सुनाई आपबीती: घटना के वक्त नाबालिक बालक के माता-पिता मजदूरी करने गए हुए थे, शाम को जब दोनों घर लौटे तब बालक ने उन्हें आपबीती सुनाई. जिसके बाद परिजन बालक को साथ लेकर रात में ही लुकवासा चौकी पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. लुकवासा चौकी प्रभारी हुकुम सिंह मीणा का बताया कि, "रात में ही 11 वर्षीय नाबालिक बालक का मेडिकल करा कर आरोपी के खिलाफ अपहरण सहित अप्राकृतिक कृत्य की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा."