शिवपुरी। कोलारस नगर में पूर्व मंडी उपाध्यक्ष के घर हुई चोरी का खुलासा हो गया. जिसमें पुलिस ने चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है. पुलिस ने लाखों रुपए के जेवरात भी बरामद कर लिया है. मामले में कोलारस थाना पुलिस ने मुखबिर से सूचना के मिलने के बाद गुना जिले के नानाखेड़ी निवासी राजा खान को हिरासत मे लिया था, जिसने वारदात का खुलासा किया. चोरी 23-24 सितंबर की दरमियानी रात चौधरी मोहल्ला में घर में अकेली रह रही जेठानी-देवरानी के यहां हुई थी. बदमाशों ने कर्ज पटाने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. (shivpuri crime news)
जेल में बुनी थी चोरो ने साजिश: पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह 1 वर्ष पहले इल्जाम में अशोकनगर जेल में बंद था. इसी दौरान उसकी मुलाकात शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के सेवड़ा गांव के रहने वाले सूरज पारदी से हुई थी. जेल में ही राजा खान ने सूरज पारदी को कोलारस में स्थित खेरू सेठ के बारे में जानकारी दी थी. उसके बाद दोनो नें जेल में ही चोरी की साजिश रची. जेल से छूटने के बाद दोनों आरोपियों ने कोलारस नगर के चौधरी मोहल्ला के रहने वाले बुजुर्ग देवरानी और जेठानी के मकान की रेकी करा दी. जिसके बाद कई लोगों के साथ मिलकर आरोपियों ने लाखों की चोरी कि घटना को अंजाम दिया. घर से सोना चांदी सहित घर में रखे नगदी को लेकर रफूचक्कर हो गए. (thieves plotted theft in shivpuri jail)
Bhopal Crime News: लोगों को भड़काकर चोरी करने के लिए उकसाता था पंडित, लोगों ने की पिटाई, देखें Video
कोलारस थाना पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले राजा खान, विश्वनाथ पारदी, इंदल पारदी को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों चोरों के पास से लगभग 70 से 80 फीसदी चोरी के सामान को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसके अतिरिक्त बिन्नू, शेरु और धनराज पारदी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है जिन्हें गिरफ्तार करने की पुलिस द्वारा कोशिश की जा रही है. (theft in shivpuri) (mp police)(mp news)