शिवपुरी। जिले से आत्महत्या का एक मामला सामने आया है. सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम तिघरा में एक 30 साल के युवक ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली. सिरसौद थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है. वहीं पिछोर थाना क्षेत्र के कछौआ गांव में भी मंगलवार को एक 40 साल के युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था. गनीमत रही की पत्नी की मदद से उसे बचा लिया गया.
MP Shivpuri काम नहीं मिलने से परेशान बेरोजगार ने किया आत्महत्या का प्रयास, पत्नी ने बचाया
युवक ने की आत्महत्या: जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय किशन आदिवासी तिघरा गांव में रहकर मजदूरी का काम करता था. मंगलवार सुबह जब वह मजदूरी करने नहीं पहुंचा तो उसे बुलाने रामहेत घर आया. दरवाजा खोल कर देखा तो श्रीकिशन का शव मिला. इसकी सूचना लोगों ने तत्काल सिरसौद थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जानकारी जुटाने में पुलिस जुट गई है.
अत्यधिक शराब पीता था मृतक: बताया जा रहा है कि, श्रीकिशन की पत्नी एक माह पहले अपने मायके सतनबाड़ा भंडारे में शामिल होने का कहकर गई हुई थी, जो आज तक वापस नहीं लौटी. श्रीकिशन के दो बच्चें भी हैं, वह भी अपनी मां के साथ मामा के यहां रह रहे हैं. श्रीकिशन और उसकी पत्नी के बीच कोई विवाद भी नहीं हुआ था, फिर भी उसकी पत्नी एक माह गुजर जाने के बाद वापस अपने पति के घर नहीं लौटी. अब वह अपने मायके में ही मजदूरी कर रही है. कुछ दिनों से श्रीकिशन ने अधिक शराब पीना शुरू कर दिया था. बीते रात श्रीकिशन अधिक शराब के नशे में गलियों में घूमता हुआ देखा गया था और मंगलवार को उसका शव मिला है.