ETV Bharat / state

Shivpuri Crime News: लाखों की चोरी के आरोपी गिरफ्तार,किसान के घर में की थी दिनदहाड़े लूट

शिवपुरी में किसान के घर से दिनदहाड़े हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

shivpuri crime news
शिवपुरी क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 9:48 PM IST

शिवपुरी। जिले की कोलारस विधानसभा की तेंदुआ थाना क्षेत्र से दिन दहाड़े चोरी की एक घटना सामने आई थी. जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है. 15 जनवरी को तेंदुआ थाने से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक किसान के घर से दिनदहाड़े लाखों रुपए की लूट हो गई थी. नकदी और आभूषणों की चोरी की वारदात को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने इसपर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा: तेंदुआ थाना पुलिस ने शनिवार को चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए 2 चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी किए हुए पैसे और सामान को भी बरामद कर लिया है. इसके अतिरिक्त पुलिस ने चोरी के लिए उपयोग में लाई बाइक को भी बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि, चोर शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र के रहने वाले आसिफ खान और मोसिन खान हैं. पुलिस दोनों चोरों से अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस ने चोरों के पास से चोरी हुए 2 लाख 75 हजार में से डेढ़ लाख रुपए, नकद और चोरी किया मोबाइल और एक करधनी बरामद की है.

इंदौर लाखों रुपए की सिगरेट चुराने वाले चोर गिरफ्तार, गैंग बनाकर बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले थे बदमाश

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार: जानकारी के अनुसार 15 जनवरी को तेंदुआ गांव के रहने वाले राकेश धाकड़ उम्र 45 वर्ष ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया था कि, "मैं किसान हूं. हाल ही में मैंने खेतों में टमाटर की खेती की थी. पूरा परिवार दिनभर खेत पर रहते थे. रविवार को घर पर ताला डालकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ खेत पर गया हुआ था. खेत पर टमाटर की तुड़ाई का काम चल रहा था. दोपहर बाद मेरी पत्नी अपने बच्चों को लेकर घर वापस आई तो देखा की घर के दरवाजे पर लटका ताला टूटा पड़ा हुआ था. पत्नी ने इसकी सूचना फोन कर मुझे दी. जब हमने घर के अंदर जाकर देखे तो सामान सारा बिखरा पड़ा हुआ था. कमरे में रखे दीवान में 2 लाख 75 हजार रुपए भी गायब थे. साथ ही दो जोड़ी चांदी की पायलें, चांदी की करधनी, एक सोने का मंगलसूत्र भी गायब था." पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

शिवपुरी। जिले की कोलारस विधानसभा की तेंदुआ थाना क्षेत्र से दिन दहाड़े चोरी की एक घटना सामने आई थी. जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है. 15 जनवरी को तेंदुआ थाने से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक किसान के घर से दिनदहाड़े लाखों रुपए की लूट हो गई थी. नकदी और आभूषणों की चोरी की वारदात को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने इसपर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा: तेंदुआ थाना पुलिस ने शनिवार को चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए 2 चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी किए हुए पैसे और सामान को भी बरामद कर लिया है. इसके अतिरिक्त पुलिस ने चोरी के लिए उपयोग में लाई बाइक को भी बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि, चोर शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र के रहने वाले आसिफ खान और मोसिन खान हैं. पुलिस दोनों चोरों से अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस ने चोरों के पास से चोरी हुए 2 लाख 75 हजार में से डेढ़ लाख रुपए, नकद और चोरी किया मोबाइल और एक करधनी बरामद की है.

इंदौर लाखों रुपए की सिगरेट चुराने वाले चोर गिरफ्तार, गैंग बनाकर बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले थे बदमाश

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार: जानकारी के अनुसार 15 जनवरी को तेंदुआ गांव के रहने वाले राकेश धाकड़ उम्र 45 वर्ष ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया था कि, "मैं किसान हूं. हाल ही में मैंने खेतों में टमाटर की खेती की थी. पूरा परिवार दिनभर खेत पर रहते थे. रविवार को घर पर ताला डालकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ खेत पर गया हुआ था. खेत पर टमाटर की तुड़ाई का काम चल रहा था. दोपहर बाद मेरी पत्नी अपने बच्चों को लेकर घर वापस आई तो देखा की घर के दरवाजे पर लटका ताला टूटा पड़ा हुआ था. पत्नी ने इसकी सूचना फोन कर मुझे दी. जब हमने घर के अंदर जाकर देखे तो सामान सारा बिखरा पड़ा हुआ था. कमरे में रखे दीवान में 2 लाख 75 हजार रुपए भी गायब थे. साथ ही दो जोड़ी चांदी की पायलें, चांदी की करधनी, एक सोने का मंगलसूत्र भी गायब था." पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.