ETV Bharat / state

Shivpuri Miscreants पानी भरकर लौट रही आदिवासी महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर दबंगो ने की परिजनों से मारपीट - शिवपुरी में महिला से छेड़खानी

शिवपुरी के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में दबंगो ने पानी भरकर लौट रही आदिवासी महिला के साथ छेड़खानी कर दी.जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने महिला के परिजनों की बेरहमी से पिटाई कर दी. मामले की शिकायत पीड़ितों ने एसपी ऑफिस में दर्ज कराई है. पुलिस पर भी आरोपियों का साथ देने का आरोप लगाया है. (shivpuri crime news) (miscreants molested tribal woman in shivpuri)

miscreants molested tribal woman in shivpuri
शिवपुरी में आदिवासी महिला के साथ छेड़छाड़
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 7:12 PM IST

शिवपुरी। जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के कलोथरा गांव में पानी भरकर लौट रही आदिवासी महिला के साथ दबंगों छेड़खानी कर दी. विरोध करने पर आरोपियों ने एकजुट होकर महिला व उसके परिजनों से मारपीट कर की. आदिवासी महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस ने अपने मुताबिक मामला दर्ज कर जबरन हस्ताक्षर ले लिया. पुलिस ने मामूली मारपीट का मामला कायम कर लिया है. जबकि छेड़खानी का केस नहीं दर्ज किया गया. जिसके बाद मामले की शिकायत पीड़ित महिला व उसके परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर दर्ज कराई है. (shivpuri crime news)

ये था पूरा मामला: पुलिस अधीक्षक को सौंपे आवेदन में आदिवासी महिला ने बताया कि 3 नवंबर को सुबह गांव के हैंड पंप से पानी भरकर घर की ओर लौट रही थी. उसी दौरान आरोपी अपनी बाइक से आया और रोककर सीटी बजाते हुए हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद वह मदद मांगने चिल्लाई और परिजनों को घटना से अवगत कराया. महिला ने बताया कि आरोपी इसके बाद गालियां देने लगा और अपने साथियों के साथ लाठी व बंदूक लेकर आ गया. जब परिजनों ने विरोध किया तो बंदूक की बट व लाठियों से हमला कर दिया. (miscreants molested tribal woman in shivpuri)

Alirajpur News: नानपुर में महिला से छेड़खानी के मामले में सर्व हिन्दू समाज ने की बड़ी कारवाई की मांग, पुलिस को सौंपा ज्ञापन

पुलिस पर घटनाक्रम बदलने का आरोप: मामले में सहरिया क्रांति संयोजक संजय बेचैन का कहना है कि जिस पुलिस को कमजोर लोगों की दबंग, गुंडों से रक्षा करनी चाहिए. वह उसके बजाय दबंगों के साथ गलबहियां कर रही हैं. इससे ज्यादा दुर्भाग्य क्या होगा कि मदद के लिए न पुलिस पहुंची न डायल 100 और तो और 108 एंबुलेंस भी 2 घंटे बाद कलोथरा तब पहुंची, जब आदिवासियों ने 181 पर शिकायत की. सरकार को तत्काल मामले को गंभीरता से लेना चाहिए व सही धाराओं का तत्काल इजाफा करना चाहिए. (shivpuri dabang marpit news)

शिवपुरी। जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के कलोथरा गांव में पानी भरकर लौट रही आदिवासी महिला के साथ दबंगों छेड़खानी कर दी. विरोध करने पर आरोपियों ने एकजुट होकर महिला व उसके परिजनों से मारपीट कर की. आदिवासी महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस ने अपने मुताबिक मामला दर्ज कर जबरन हस्ताक्षर ले लिया. पुलिस ने मामूली मारपीट का मामला कायम कर लिया है. जबकि छेड़खानी का केस नहीं दर्ज किया गया. जिसके बाद मामले की शिकायत पीड़ित महिला व उसके परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर दर्ज कराई है. (shivpuri crime news)

ये था पूरा मामला: पुलिस अधीक्षक को सौंपे आवेदन में आदिवासी महिला ने बताया कि 3 नवंबर को सुबह गांव के हैंड पंप से पानी भरकर घर की ओर लौट रही थी. उसी दौरान आरोपी अपनी बाइक से आया और रोककर सीटी बजाते हुए हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद वह मदद मांगने चिल्लाई और परिजनों को घटना से अवगत कराया. महिला ने बताया कि आरोपी इसके बाद गालियां देने लगा और अपने साथियों के साथ लाठी व बंदूक लेकर आ गया. जब परिजनों ने विरोध किया तो बंदूक की बट व लाठियों से हमला कर दिया. (miscreants molested tribal woman in shivpuri)

Alirajpur News: नानपुर में महिला से छेड़खानी के मामले में सर्व हिन्दू समाज ने की बड़ी कारवाई की मांग, पुलिस को सौंपा ज्ञापन

पुलिस पर घटनाक्रम बदलने का आरोप: मामले में सहरिया क्रांति संयोजक संजय बेचैन का कहना है कि जिस पुलिस को कमजोर लोगों की दबंग, गुंडों से रक्षा करनी चाहिए. वह उसके बजाय दबंगों के साथ गलबहियां कर रही हैं. इससे ज्यादा दुर्भाग्य क्या होगा कि मदद के लिए न पुलिस पहुंची न डायल 100 और तो और 108 एंबुलेंस भी 2 घंटे बाद कलोथरा तब पहुंची, जब आदिवासियों ने 181 पर शिकायत की. सरकार को तत्काल मामले को गंभीरता से लेना चाहिए व सही धाराओं का तत्काल इजाफा करना चाहिए. (shivpuri dabang marpit news)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.