शिवपुरी। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से ठगी का मामला सामने आया है. एसपी कोठी के पास रविवार को 2 अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक दंपत्ति को रोक कर उनसे जेवरों की ठगी कर ली. दंपत्ति ने मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई है. पीड़ित सावरकर कालोनी निवासी जड़ी बूटी व्यवसायी हैं जो किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. आरोपी दंपत्ति का गुरूद्वारे से पीछा कर रहे थे और राजेश्वरी रोड पर भी उनके साथ इन्होंने घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था लेकिन वह वहां पर घटना को अंजाम देने में असफल रहे.
ऐसे दिया घटना को अंजाम: जानकारी के अनुसार पीड़ित संजय जैन और उनकी पत्नी ममता जैन अपने स्कूटर पर सवार होकर पीएस होटल में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार होकर आए 2 युवकों ने उन्हें एसपी कोठी के पास रोक लिया. उन्होंने खुद को पुलिस वाला बताते हुए दंपत्ति से कहा कि आप लोग इतना सोना पहनकर कहां घूम रहे हो. आपको पता नहीं है कि अभी शहर में दिन दहाड़े लूट की घटना घटित हो गई है. आगे पुलिस खड़ी है आपको बेवजह परेशान करेगी. आप लोग अपना सोना उतार कर कागज में रखो और आगे जाकर पहन लेना.
Read More: ठगी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें |
डिग्गी देखते ही उड़े होश: पीड़ित आरोपियों की बातों में आ गए और अपने गले में पहनी सोने की चैन, अंगूठियां निकाल कर कागज में रख लीं. इसके बाद सोने के सामान को स्कूटर की डिग्गी में रखने के दौरान बाइक सवार युवकों ने कागज बदल दिया. जब दंपत्ति पुलिस कंट्रोल रूम के सामने पहुंचे तो उन्होंने अपने साेने के जेवर पहनने के लिए डिग्गी खोली. डिग्गी खोलते ही उनके होश उड़ गए क्योंकि डिग्गी में रखे कागज में सोने के जेवरों की जगह पत्थर रखे थे. पुलिस मामलते की पड़ताल करने में लगी हुई है.