शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी से मानव तस्करी का एक मामला सामने आया है. यहां 3 लोगों ने मिलकर आदिवासी की एक 14 साल की नाबालिग लड़की को 6 लाख रुपए में दबंगों को बेच दिया है. जहां नाबालिग को बेचा गया है, वहां उसके साथ लगातार ज्यादती की जा रही है. घटना की शिकायत नाबालिग के माता-पिता ने एसपी से की है. पुलिस में शिकायत करने पर नाबालिग के माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
शिवपुरी में मानव तस्करी: सोमवार को मानव तस्करी की एक घटना शिवपुरी थाने से सामने आई है. यहां एक आदिवासी पति-पत्नी पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया कि, मेरी नाबालिग बेटी को बेच दिया गया है. 3 लोगों ने मिलकर मेरी बेटी को 6 लाख रुपए में दबंगों को बेच दिया है. नाबालिग के माता-पिता ने पुलिस से बच्ची को बरामद करने की गुहार लगाई है. पुलिस ने पीड़ित दंपत्ति का आवेदन लेकर मामले में कार्रवाई करने की बात कही है.
6 लाख में नाबालिग को बेचा: नाबालिग के माता-पिता ने बताया कि, "अमोला थाना क्षेत्र के दीवट गांव के 3 युवक मुलायम सिंह गुर्जर, श्रीनिवास और पप्पू गुर्जर ने षडयंत्र पूर्वक उसकी 14 साल की बेटी को मुरैना जिले के दबंगों को 6 लाख रुपए में बेच दिया है." नाबालिग लड़की की मां ने बताया कि, "मुलायम सिंह गुर्जर उसे बहन कहता था. मकर संक्रांति के दिन वह घर आया और मेरी बेटी को मेला घुमाने के बहाने घर से ले गया. जब बेटी रात तक घर नहीं लौटी तो मां ने मुलायम को फोन लगाकर पूछा कि, मेरी बेटी कहां है. इस पर वो बोला की चिंता मत करो बेटी मेरे घर आ गई है. जब 1 सप्ताह तक बेटी घर वापस नहीं आई तो नाबालिग के पिता ने बेटी को घर भेजने के लिए कहा. इस पर मुलायम गुर्जर ने बोला कि, उसका पता नहीं है. बिना बताए कहीं वो चली गई है. नाबालिग की मां ने बताया कि, बेटी को हमने सब जगह तलाश किया, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला है."
एमपी की ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें... MP: शादी के नाम पर मानव तस्करी! दो साल में 5 बार यूपी-एमपी में बेची गई उड़ीसा की नाबालिग, 6 गिरफ्तार |
बेटी ने फोन पर सुनाई मां को जुल्म की दास्तां: नाबालिग लड़की की मां ने बताया कि, "इसी बीच उसकी बेटी का एक दिन अनजान नंबर से फोन आया." बेटी ने रोते हुए बताया कि, "उसे मुलायम श्रीनिवास और पप्पू गुर्जर ने मुरैना जिले के रीठोरा गांव में बेच दिया है. यहां मेरे साथ गंदा काम भी कर रहे हैं." उक्त मोबाइल नंबर पर फोन लगाया तो उधर से कोई बलवीर नामक व्यक्ति बोला कि मैंने तो 6 लाख रुपए देकर मुलायम गुर्जर से लड़की को खरीदा है.
आरोपियों ने पहले भी ऐसी घटना को दिया है अंजाम: नाबालिग के माता-पिता ने बताया कि, मुलायम सिंह गुर्जर, श्रीनिवास पप्पू गुर्जर नाबालिग आदिवासी बच्चियों को बेचने का खतरनाक धंधा कर रहे हैं. इन्होंने कई लड़कियों को बेच दिया है. पुलिस इनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं करती, जिससे इनके हौसले बुलंद हैं. पीड़ित दंपत्ति ने पुलिस से उनकी नाबालिग लड़की को सुरक्षित घर वापस लाने की गुहार लगाई है.