शिवपुरी। जिले के खनियांधाना में 2 साल तक लिव-इन में रहने के बाद प्रेमी द्वारा शादी से इंकार करने से आहत 22 वर्षीय प्रेमिका ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. जहर खाने (Girlfriend eat Poison in Shivpuri) के बाद युवती की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद युवती की हालत में फिलहाल सुधार आया है. जानकारी के अनुसार युवती खनियाधाना के समाज के ही युवक से प्रेम करती थी और पिछले 2 साल से उसके साथ लिव इन रिलेशन में रह रही है. परिवार वालों को जानकारी लगने पर दोनों ने सगाई भी कर ली थी.
शादी को तैयार हुआ मंगेतर: जिला अस्पताल में भर्ती युवती ने बताया कि बड़े भाई को उसके प्रेम प्रसंग का पता चलने के बाद बड़े भाई ने पहल कर युवक से उसकी सगाई करा दी थी. युवती ने बताया कि उसका मंगेतर शादी के नाम पर टालमटोल कर रहा था. बीते दिन जब शादी की बात की तो मंगेतर ने बेवफाई का इल्जाम लगाकर किसी और से बात करने का आरोप लगा दिया और शादी करने से इनकार कर दिया. इससे आहत होकर युवती ने जहर खा लिया. प्रेमिका के जहर खाने की सूचना मिलने के बाद जिला अस्पताल पहुंचे प्रेमी मंगेतर ने बताया कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. युवती की मां को विवाद के बारे में सारी जानकारी थी. युवक ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद युवती से शादी करने की बात कही है.
पति की मौत के बाद महिला से मारपीट: शिवपुरी जिले के छर्च थाना क्षेत्र के बिलौआ गांव में परिजनों से तंग आकर महिला ने घरवालों की शिकायत कलेक्टर से की है. पीड़ित महिला अनीता शिवहरे ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2001 में बिलौआ गांव के रहने वाले राम लखन शिवहरे से हिंदू रीति-रिवाजों से विधिवत हुई थी. शादी के कुछ वर्ष बाद उसके साथ ससुर और पति का देहांत हो गया. पीड़ित वने बताया कि पति की मौत के बाद जेठ और उसकी जेठानी उसे मानसिक व शारीरिक प्रताड़ित करने लगे. अनीता ने बताया कि जेठ व उसकी जेठानी का कहना है कि जब उसका पति मर चुका है तो वह इस घर में नहीं रह सकती. 18 नवंबर को उसके जेठ व जेठानी ने मारपीट करते हुए उसे घर से बेदखल कर दिया.