शिवपुरी। जिले की करैरा विधानसभा क्षेत्र के समोहा गांव में मोबाइल की एक दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग भड़क गई. ग्रामीणों और फायरब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. आगजनी की इस घटना से लगभग 1 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार समोहा गांव के रहने वाला नीलेश लोधी अपनी मोबाइल की दुकान में काम कर रहा था इसी दौरान बिजली के बोर्ड में अचानक से हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग भड़की. नीलेश लोधी पेट्रोल बेचने का काम भी करता था दुकान में 2-3 लीटर पेट्रोल भी रखा हुआ था. जिसके चलते दुकान में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
अज्ञात बदमाशों का खौफ: शिवपुरी के सिरसौद थाना क्षेत्र के असुआखेड़ी गांव में अज्ञात बदमाशों से गांव में दहशत माहौल है. ग्रामीणों ने गांव में हथियारबंद बदमाशों की आमद की शिकायत देहात थाना पुलिस से की है. हालांकि सिरसौद थाना पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना के बाद असुआखेड़ी गांव सहित आस-पास के क्षेत्रों में सर्चिंग की लेकिन पुलिस को बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका. असुआखेड़ी निवासी राम किशन रावत ने बताया कि बीते शाम वह मानकपुर में चल रही भागवत कथा को सुनकर अपने घर पहुंचा था. इसी दौरान फायरिंग हुई.
DJ के गाने से दूल्हा घायल! बरातियों ने किया हंगामा, थाने में मचा बवाल
तलाश में जुटी पुलिस: ग्रामीणों ने छत से बदमाशों का बंदूक से फायर होने की आशंका जाहिर की. जब तक बाहर आकर देखा तो बदमाश छत से कूद कर मौके से भाग निकले. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल सिरसौद थाना पुलिस को दी थी. सिरसौद थाना प्रभारी विवेक यादव का कहना है बदमाशों के मूवमेंट की सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गई थी. मौके पर पड़ताल की थी जो फायर हुआ है वह प्रथम दृष्टया हर्ष फायर लग रहा है. तेंदुआ थाना क्षेत्र में भी बदमाशों के मूवमेंट की खबर मिली थी पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है