शिवपुरी। जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र में मेडीकल कॉलेज के पास जगन ढाबे के संचालक और नौकरों ने मिलकर एक एसएएफ जवान के साथ मारपीट कर दी. जवान को गंभीर चोटें आई है जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार होटल पर जवान खाना खाने के बाद बिल में डिस्काउंट करने की बोल रहा था. जिसके बाद विवाद हो गया. पुलिस ने मामले में ढाबा मालिक और उसके ढाबे पर काम करने वाले त्रिलोक पटेल व 2 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
खाने के बाद मारपीट: 18वीं बटालियन में पदस्थ पीड़ित एसएएफ जवान बिंद्रावन प्रजापति ने बताया कि रात करीब 10 बजे वह मेडीकल कॉलेज के सामने स्थित जगन ढाबे पर अपने आरक्षक साथी संतोष बासनेट के साथ खाना खाने गया था. वहां पर उन्होंने खाने के बाद एक चिकिन पैक कराया और ढाबा मालिक को 470 रुपए दे दिए. रूपए देने के बाद ढाबा मालिक से कहा कि कुछ डिस्काउंट नहीं मिलेगा क्या. इसी बात पर ढाबा मालिक भड़क गया और उसे गालियां देने पर उतारू हो गया. पीड़ित जवान ने बताया कि उसने गाली देने से रोका तो वह और ज्यादा आक्रोशित हो गया. इसके बाद जैसे ही ढाबे के कुछ आगे पहुंचे, तभी ढाबा मालिक त्रिलोक पटेल और दो अन्य लोग उनके पीछे आ गए और उसे पकड़कर चारों ने जमीन पर पटक दिया. जवान के साथ मारपीट होते देख जावन का साथी संतोष बटालियन की तरफ भाग गया. पिटाई से जवान को कई जगह चोटें आई हैं
Also Read: मारपीट से जुड़ी अन्य खबरें |
जवानों के आते ही भागे आरोपी: जवान ने बताया कि आरोपियों को रोकने का उसने काफी प्रयास किया लेकिन वह उसे पीटने से रूके नहीं. इसके बाद उसने अपने हवलदार मेजर डैम सिंह को घटना की जानकारी दी. बटालियन के अन्य साथी उसे बचाने वहां आए. जिन्हें देखकर आरोपी मौके से भाग गए. सभी आरोपी शराब के नशे में धुत्त थे. उन्होंने उसे धमकी भी दी कि अगर उनकी रिपोर्ट की तो वह उसे जान से मार देंगे. सिटी कोतवाली पुलिस ने होटल मालिक सहित कर्मचारियों पर मामला दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है.