शिवपुरी। पिछोर विधानसभा के मायापुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार दंपति की आंखों में मिर्ची डालकर लूट का प्रयास किय गया था. इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना 6 जून को घटित हुई थी, जहां मायापुर का रहने वाला 22 साल का विजय गिरी पत्नी के साथ बाइक पर सवार अपने घर को लौट रहा था. इसी दौरान मायापुर घाटी के पास सफेद रंग की अपाचे मोटर साइकिल से तीन बदमाश आये थे. विजय और उसकी पत्नी की आखों में मिर्ची झोंक दी गई थी और विजय की पत्नी का मंगलसूत्र लूटने के प्रयास किया था. लेकिन विजय चश्मा पहने हुआ था. इसी के चलते उसकी आंखों में मिर्च न जा सकी. इसी बीच एक बदमाश के मुंह से कपड़ा हट गया था. जिससे विजय ने एक बदमाश की पहचान मायापुर के रहने वाले अमन दुबे के रूप में की थी.
दो आरोपी गिरफ्तार: आठ जून को इसकी शिकायत मायापुर थाने में दर्ज कराई गई थी. मायापुर थाना पुलिस ने आरोपी अमन दुबे पुत्र संजय दुबे को पहले गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में अमन ने अपने दो साथियों के नाम राहुल रजक निवासी गणेशखेड़ा और राजप्रताप ठाकुर निवासी बूढौन थाना भौंती उगल दिए. पुलिस ने गणेशखेड़ा में दबशि देकर राहुल उर्फ राकी पुत्र मुकेश रजक उम्र 20 को गिरफ्तार कर लिया. साथ इस वारदात में शामिल तीसरे आरोपी राजप्रताप ठाकुर की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
पेट्रोल पंप में डकैती डालने वाले आरोपी गिरफ्तार: इंदौर बाणगंगा पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे. पकड़े गए बदमाशों से हथियार भी बरामद किए गए हैं. इनसे चोरी के 10 दो पहिया वाहन भी बरामद किए गए हैं. पूरे मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र की है. बाणगंगा पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध यहां पर बैठे हैं जो किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. सूचना के बाद पुलिस गश्ती दल द्वारा इन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया. तलाशी लेने पर इन बदमाशों के पास से कुछ हथियार भी मिले हैं. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे. जब इन बदमाशों को थाने लाकर और पूछताछ की गई तो इन बदमाशों से कई खुलासे किए. पकड़े गए बदमाशों में आदर्श अहिरवार, भव्य अहिरवार ,युवराज सिंह राजपूत ,अनुराग धोसी और गोविंद धोसी है. यह सभी गुना जिले के रहने वाले हैं.