ETV Bharat / state

आगामी त्योहारों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक, घरों में रहकर त्योहार मनाने की अपील

author img

By

Published : Jul 26, 2020, 1:07 PM IST

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने जिलेवासियों से अपील की है कि वह अपने घरों में रहकर इन त्योहारों को मनाएं. कोरोना के प्रकोप को देखते हुए कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित न करें, जहां भीड़-भाड़ इकठ्ठा हो.

Collector and Superintendent of Police took a meeting regarding the upcoming festivals
आगामी त्योहारों को लेकर बैठक

शिवपुरी। प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, शिवपुरी में भी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. आने वाले दिनों में कई त्योहार हैं, जैसे बकरीद, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, डोल ग्यारस, मोहर्रम, गणेश विसर्जन (अनंत चतुर्दशी) को शांति और सदभावना के साथ मनाए जाने को लेकर बैठक आयोजित की गई.

बैठक में कलेक्टर अनुग्रह पी और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने जिलेवासियों से अपील की है कि वह अपने घरों में रहकर इन त्योहारों को मनाएं. कोरोना के प्रकोप को देखते हुए कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित न करें, जहां भीड़-भाड़ इकठ्ठा हो. सद्भावना एवं समन्वय समिति के सभी सदस्य विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं ने भी यही अपील की है कि महामारी से बचाव के लिए कहीं भी बाहर जाने और किसी को घर पर बुलाने से परहेज करें क्योंकि बीमारी से बचाव के लिए सावधानी बहुत जरूरी है.

बैठक में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार महामारी से बचाव को देखते हुए निर्देश जारी किया है, आगामी त्योहारों में किसी प्रकार का सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित न किया जाए, इस साल किसी प्रकार की झांकी या चल समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा. बकरीद पर सभी घर पर ही नमाज अदा करें और घरों में रहकर ही दुआं मांगे. वहीं गणेश चतुर्थी पर भी मिट्टी की मूर्ति घरों में रखें और उसे घरों में ही विसर्जित करें.

शिवपुरी। प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, शिवपुरी में भी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. आने वाले दिनों में कई त्योहार हैं, जैसे बकरीद, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, डोल ग्यारस, मोहर्रम, गणेश विसर्जन (अनंत चतुर्दशी) को शांति और सदभावना के साथ मनाए जाने को लेकर बैठक आयोजित की गई.

बैठक में कलेक्टर अनुग्रह पी और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने जिलेवासियों से अपील की है कि वह अपने घरों में रहकर इन त्योहारों को मनाएं. कोरोना के प्रकोप को देखते हुए कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित न करें, जहां भीड़-भाड़ इकठ्ठा हो. सद्भावना एवं समन्वय समिति के सभी सदस्य विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं ने भी यही अपील की है कि महामारी से बचाव के लिए कहीं भी बाहर जाने और किसी को घर पर बुलाने से परहेज करें क्योंकि बीमारी से बचाव के लिए सावधानी बहुत जरूरी है.

बैठक में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार महामारी से बचाव को देखते हुए निर्देश जारी किया है, आगामी त्योहारों में किसी प्रकार का सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित न किया जाए, इस साल किसी प्रकार की झांकी या चल समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा. बकरीद पर सभी घर पर ही नमाज अदा करें और घरों में रहकर ही दुआं मांगे. वहीं गणेश चतुर्थी पर भी मिट्टी की मूर्ति घरों में रखें और उसे घरों में ही विसर्जित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.