शिवपुरी। शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के सईसपुरा से एक ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर एक महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता राजकुमार माहौर ने महिला पर ब्लैकमेलिंग करने का (Shivpuri blackmailing case) आरोप लगाया है. राजकुमार ने बताया कि ढाई साल पहले महिला ने उसकी छेड़छाड़ की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी. राजीनामा के नाम पर महिला ने व्यक्ति से पैसे भी लिए और अब महिला 40 हजार के मोबाइल फोन की मांग कर रही. जिसका वीडियो भी सामने आया है.
ये है पूरा मामला: शिकायतकर्ता राजकुमार ने बताया कि ढाई साल पहले महिला ने उसकी छेड़छाड़ की शिकायत 181 के माध्यम से शिकायत दर्ज करवायई थी. शिकायत के बाद उस पर 354 का प्रकरण दर्ज हो गया. राजकुमार के अनुसार महिला ने शपथ पूर्वक राजीनामा भी कर लिया, लेकिन बयान देने के लिए न्यायालय जाने के नाम पर महिला ने एक दो बार नहीं कई बार उससे पैसे लिए. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि अब तक महिला करीब 40 हजार रुपये ले लिए हैं. राजकुमार माहौर ने बताया जब महिला राजीनामे पर हस्ताक्षर करने नहीं पहुंची तो वह पत्नी के साथ महिला के पास दुबारा पहुंचे. महिला ने युवक से कहा है कि पहले वह उसे 40 हजार का मोबाइल खरीदवाए इसके बाद वह राजीनामा पर विचार करेगी.
महिला ब्लैकमेलर अर्चना नाग मामले में ईडी जांच की मांग के लिए ओडिशा हाईकोर्ट में याचिका दायर
कोर्ट में छेड़छाड़ का मामला: शिकायतकर्ता राजकुमार माहौर ने महिला पर आरोप लगाया कि न्यायालय जाकर गवाही देने की बात कहने गए तो महिला के पति ने मारपीट कर दी. जिससे उसके सिर में चोट लग गई. वह इस बात की शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो महिला वहां पर फिर से छेड़छाड़ की झूठी शिकायत दर्ज कराने पहुंच गई. हालाकिं महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला कोर्ट में है जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार किया है.