ETV Bharat / state

शिवपुरी में मरा मिला काला हिरण, ग्रामीण बोले तेदुएं ने किया हमला, रेंजर बोले- लकड़बग्घा ने मारा - ranger said hyena killed

शिवपुरी में काला हिरण मृत अवस्था में मिला है. इस मामले को लेकर गांव के लोगों का कहना है कि, तेदुएं ने हमला किया है. हालांकि, रेंजर ने लकडबग्घे के द्वारा हमाला किए जाने की बात कही हैं.

Shivpuri Black buck found dead body
शिवपुरी में काला हिरण
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 8:34 PM IST

शिवपुरी। जिले के बदरवास तहसील के सीघाखेडी गांव में हनुमान मंदिर के पीछे खेत में ग्रामीणों ने मृत अवस्था में एक काले हिरण को देखा. इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा वन अमले को दी गई. मौके पर पहुंची वन अमले की टीम ने हिरण को कब्जे में ले लिया. रेंजर के अनुसार काले हिरण का पोस्टमार्टम कराकर मौत का कारण पता लगाया जाएगा. ग्रामीणों का कहना है कि, काले हिरण की मौत तेंदुए के हमले से हुई है.

गांव के लोगों ने बताई मौत की वजह: ग्रामीण भरत सिंह यादव ने बताया है कि, बीते रोज उन्हें सींघाखेडी बाडे बाले हनुमान मंदिर के पीछे एक काला हिरण मृत अवस्था में मिलने की सूचना फोरेस्ट की टीम को दी. टीम मौके पर पहुंची और जाकर देखा तो हिरण को पीछे से किसी जंगली जीव ने हमला कर मारा है. सिंघाखेड़ी गांव के रहने वाले राजवीर यादव का कहना है कि, क्षेत्र में तेंदुए का आतंक है. इस काले हिरण पर भी तेंदुए ने हमला बोला है. इससे पहले भी तेंदुआ गांव में दो भैस के बछडों का शिकार कर चुका है. साथ ही गांव के उदयभान सिंह पर भी यह हमला बोल चुका है. ग्रामीणों का कहना है तेंदुए की वजह से ग्रामीण रात के समय घरों के कैद रहते है. रात आठ बजे के बाद तेंदुए की आमद को कई बार महसूस किया है.

इंदौर-कोटा राजमार्ग पर मिला हिरण का शव, पोस्टमॉर्टम के बाद पता चलेगी वजह

दमोहः वन विभाग की टीम ने काले हिरण का किया रेस्क्यू, पानी की तलाश करते पहुंच गया था ग्रामीण इलाके में
जांच में जुटा विभाग: इस मामले में रेंजर शैलेन्द्र सिंह तोमर का कहना है कि, ग्रामीणों ने जो हुलिया बताया है उसके अनुसार वह लकडबग्घा लग रहा है. हम मामले की जांच करा रहे हैं. हमारे इस क्षेत्र में तेदुआ नहीं हो सकता. फिर भी ग्रामीण कह रहे हैं तो हम पता लगा रहे है कि आखिर यह हमला तेदुआ कर रहा है या फिर लकडबग्घा.

शिवपुरी। जिले के बदरवास तहसील के सीघाखेडी गांव में हनुमान मंदिर के पीछे खेत में ग्रामीणों ने मृत अवस्था में एक काले हिरण को देखा. इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा वन अमले को दी गई. मौके पर पहुंची वन अमले की टीम ने हिरण को कब्जे में ले लिया. रेंजर के अनुसार काले हिरण का पोस्टमार्टम कराकर मौत का कारण पता लगाया जाएगा. ग्रामीणों का कहना है कि, काले हिरण की मौत तेंदुए के हमले से हुई है.

गांव के लोगों ने बताई मौत की वजह: ग्रामीण भरत सिंह यादव ने बताया है कि, बीते रोज उन्हें सींघाखेडी बाडे बाले हनुमान मंदिर के पीछे एक काला हिरण मृत अवस्था में मिलने की सूचना फोरेस्ट की टीम को दी. टीम मौके पर पहुंची और जाकर देखा तो हिरण को पीछे से किसी जंगली जीव ने हमला कर मारा है. सिंघाखेड़ी गांव के रहने वाले राजवीर यादव का कहना है कि, क्षेत्र में तेंदुए का आतंक है. इस काले हिरण पर भी तेंदुए ने हमला बोला है. इससे पहले भी तेंदुआ गांव में दो भैस के बछडों का शिकार कर चुका है. साथ ही गांव के उदयभान सिंह पर भी यह हमला बोल चुका है. ग्रामीणों का कहना है तेंदुए की वजह से ग्रामीण रात के समय घरों के कैद रहते है. रात आठ बजे के बाद तेंदुए की आमद को कई बार महसूस किया है.

इंदौर-कोटा राजमार्ग पर मिला हिरण का शव, पोस्टमॉर्टम के बाद पता चलेगी वजह

दमोहः वन विभाग की टीम ने काले हिरण का किया रेस्क्यू, पानी की तलाश करते पहुंच गया था ग्रामीण इलाके में
जांच में जुटा विभाग: इस मामले में रेंजर शैलेन्द्र सिंह तोमर का कहना है कि, ग्रामीणों ने जो हुलिया बताया है उसके अनुसार वह लकडबग्घा लग रहा है. हम मामले की जांच करा रहे हैं. हमारे इस क्षेत्र में तेदुआ नहीं हो सकता. फिर भी ग्रामीण कह रहे हैं तो हम पता लगा रहे है कि आखिर यह हमला तेदुआ कर रहा है या फिर लकडबग्घा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.