ETV Bharat / state

Pritam Lodhi Target Brahmins प्रीतम लोधी के खिलाफ FIR दर्ज, वीडी शर्मा ने भोपाल तलब किया, ब्राह्मणों को लेकर कहे थे अपशब्द

बीजेपी नेता प्रीतम सिंह लोधी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह मंच से ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी कर रहे है और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. ब्राह्मण समाज को लेकर तीखी और आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कथा वाचन से लेकर घी के पकवान खाने और लोगों को पागल बनाने जैसी बातें कहते हुए ब्राह्मण समाज की नीयत पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि भागवत के दौरान ब्राह्मण यह देखता है कि कौन सी महिला सुंदर है और उसी के घर पर ही दबाव बनाकर खाना खाने के लिए जाते हैं. Pritam Lodhi Target Brahmins, Blamable statement on Brahmin, Brahmin society angry

Blamable statement on Brahmin
प्रीतम सिंह लोधी ने ब्राह्मण समाज पर की टिप्पणी
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 2:46 PM IST

Updated : Aug 18, 2022, 4:33 PM IST

शिवपुरी। वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की 191वीं जयंती पर शिवपुरी के बदरवास के खरैह गांव में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था. कार्यक्रम पंच-सरपंच, जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्यों सहित छात्रों के सम्मान को लेकर रखा गया था. कार्यक्रम में भाजपा नेता प्रीतम सिंह लोधी ने मंच से ब्राह्मणों के लिए काफी अपमानजनक शब्द कहे. प्रीतम सिंह लोधी का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. Pritam Lodhi Target Brahmins, Blamable statement on Brahmin इस मामले में प्रीतम लोधी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

प्रीतम सिंह लोधी ने ब्राह्मण समाज पर की टिप्पणी

BJYM नेता ने दर्ज कराई एफआईआर: बीजेपी नेता प्रीतम लोधी के मामले में संगठन और सरकार तत्काल एक्शन में आ गया है. प्रीतम लोधी के खिलाफ शिवपुरी जिले के रन्नौद थाने में मामला दर्ज हुआ है जिसमें उनपर धारा 153 ए, 505 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ने दर्ज कराई है. लोधी की ब्राह्मणों को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी पर प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने संज्ञान लिया है और प्रीतम लोधी को स्पष्टीकरण के लिए तत्काल नोटिस जारी भोपाल तलब किया गया.

Blamable statement on Brahmin
प्रीतम सिंह लोधी ने ब्राह्मण समाज पर की टिप्पणी
Blamable statement on Brahmin
प्रीतम सिंह लोधी ने ब्राह्मण समाज पर की टिप्पणी

ब्राह्मणों समाज में आक्रोश: इस वायरल वीडियो को लेकर ब्रहाम्ण समाज में रोष है. समाज ने भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वीडियाे में प्रीतम सिंह लोधी कह रहे हैं कि ''ब्राह्मण आपको रोजाना सात-आठ घंटे तक पागल बनाते हैं. यह सबसे ज्यादा दान की बात करते हैं. कहते हैं कि अगर तुम दान दोगे तो भगवान तुमको देगा''. उनका कहना था कि ''इनकी बातों में आकर महिलाएं अपने घरों से दूध, घी, दही, शक्कर, गेहूं आदि अपने बच्चों को खिलाने की बजाय ब्राह्मणों के चरणों में अर्पित कर देती हैं.

लोगों को बेवकूफ बनाते हैं ब्राह्मण: प्रीतम सिंह लोधी का कहना था कि ''कथा वाचन के दौरान, नौ दिन तक ब्राह्मण पूरे गांव से सामान-दक्षिणा लेते हैं और नौ दिन बाद रफूचक्कर हो जाते हैं. प्रीतम सिंह ने यहां तक कह दिया कि यह नौ दिन तक लोगों को उल्लू बनाने और बातें करने के 25 से 50 हजार रुपये भी लेते हैं. ब्राह्मण देख लेते हैं कि सुंदर महिलाएं किस घर में हैं. उन्हीं घर के लोगों के नाम माइक से लेकर कहते हैं कि महाराज आज शाम का भोजन आपके यहीं करेंगे. इसके बाद वह व्यक्ति उसकी बातों में पागल बनकर घर की सफाई करता है. पकवाना बनवाता है. ब्राह्मण उनके घर जाकर खाना तो खाते हैं, लेकिन उसकी नजर कहीं और भी होती है''.

Rewa MP News ब्राह्मण व क्षत्रियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले BJP नेता के घर पर हवाई फायरिंग

सुंदर महिलाओं पर रहती हैं नजर: इतना ही नहीं प्रीतम लोधी ने आगे यह भी कहा कि ''कथा के दौरान यह ब्राह्मण कहते हैं कि 20 से 30 साल की महिलाएं आगे बैठ जाओ. 30 से 45 साल की महिलाएं बीच में और बुड्ढी महिलाएं पीछे बैठ जाओ''. मंच से प्रीतम लोधी ने ब्राह्मण समाज को टारगेट करते हुए कहा है कि ''एक कथावाचक ब्राम्हण किसी को भी अपनी बातों में फंसा कर भागवत कराने के लिए दबाव बनाते रहते हैं. भागवत की दौरान ब्राम्हण खुद ऊंचे मंच पर विराजमान होता है और सभी को नीचे बैठाता है''.

प्रीतम सिंह ने दी सफाई: प्रीतम सिंह लोधी के बयान का वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने सफाई पेश की है. प्रीतम सिंह लोधी ने कहा कि ''मैंने यह बात मिर्ची बाबा, आशाराम और राम-रहीम जैसे लोगों के लिए कही थी. यह वीडियो तोड़-मरोड़ कर बना लिया है. यह वीडियो वह लोग वायरल कर रहे हैं जो समाज में जहर घोलना चाह रहे हैं. मैंने तो फर्जी लोगों से बचने के लिए कहा था. मेरे शब्द अच्छे लोगों के लिए नहीं थे. यह वीडियो उन लोगों द्वारा वायरल किया जा रहा है जो लोग केपी सिंह के चमचे हैं और उन्हें फायदा पहुंचाना चाह रहे हैं''.
(Pritam Lodhi in Shivpuri) (BJP Leader Pritam Lodhi targets Brahmins) (Pritam Lodhi Video Viral) (Rani Avanti Bai Lodhi 191st Birth Anniversary)

शिवपुरी। वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की 191वीं जयंती पर शिवपुरी के बदरवास के खरैह गांव में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था. कार्यक्रम पंच-सरपंच, जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्यों सहित छात्रों के सम्मान को लेकर रखा गया था. कार्यक्रम में भाजपा नेता प्रीतम सिंह लोधी ने मंच से ब्राह्मणों के लिए काफी अपमानजनक शब्द कहे. प्रीतम सिंह लोधी का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. Pritam Lodhi Target Brahmins, Blamable statement on Brahmin इस मामले में प्रीतम लोधी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

प्रीतम सिंह लोधी ने ब्राह्मण समाज पर की टिप्पणी

BJYM नेता ने दर्ज कराई एफआईआर: बीजेपी नेता प्रीतम लोधी के मामले में संगठन और सरकार तत्काल एक्शन में आ गया है. प्रीतम लोधी के खिलाफ शिवपुरी जिले के रन्नौद थाने में मामला दर्ज हुआ है जिसमें उनपर धारा 153 ए, 505 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ने दर्ज कराई है. लोधी की ब्राह्मणों को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी पर प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने संज्ञान लिया है और प्रीतम लोधी को स्पष्टीकरण के लिए तत्काल नोटिस जारी भोपाल तलब किया गया.

Blamable statement on Brahmin
प्रीतम सिंह लोधी ने ब्राह्मण समाज पर की टिप्पणी
Blamable statement on Brahmin
प्रीतम सिंह लोधी ने ब्राह्मण समाज पर की टिप्पणी

ब्राह्मणों समाज में आक्रोश: इस वायरल वीडियो को लेकर ब्रहाम्ण समाज में रोष है. समाज ने भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वीडियाे में प्रीतम सिंह लोधी कह रहे हैं कि ''ब्राह्मण आपको रोजाना सात-आठ घंटे तक पागल बनाते हैं. यह सबसे ज्यादा दान की बात करते हैं. कहते हैं कि अगर तुम दान दोगे तो भगवान तुमको देगा''. उनका कहना था कि ''इनकी बातों में आकर महिलाएं अपने घरों से दूध, घी, दही, शक्कर, गेहूं आदि अपने बच्चों को खिलाने की बजाय ब्राह्मणों के चरणों में अर्पित कर देती हैं.

लोगों को बेवकूफ बनाते हैं ब्राह्मण: प्रीतम सिंह लोधी का कहना था कि ''कथा वाचन के दौरान, नौ दिन तक ब्राह्मण पूरे गांव से सामान-दक्षिणा लेते हैं और नौ दिन बाद रफूचक्कर हो जाते हैं. प्रीतम सिंह ने यहां तक कह दिया कि यह नौ दिन तक लोगों को उल्लू बनाने और बातें करने के 25 से 50 हजार रुपये भी लेते हैं. ब्राह्मण देख लेते हैं कि सुंदर महिलाएं किस घर में हैं. उन्हीं घर के लोगों के नाम माइक से लेकर कहते हैं कि महाराज आज शाम का भोजन आपके यहीं करेंगे. इसके बाद वह व्यक्ति उसकी बातों में पागल बनकर घर की सफाई करता है. पकवाना बनवाता है. ब्राह्मण उनके घर जाकर खाना तो खाते हैं, लेकिन उसकी नजर कहीं और भी होती है''.

Rewa MP News ब्राह्मण व क्षत्रियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले BJP नेता के घर पर हवाई फायरिंग

सुंदर महिलाओं पर रहती हैं नजर: इतना ही नहीं प्रीतम लोधी ने आगे यह भी कहा कि ''कथा के दौरान यह ब्राह्मण कहते हैं कि 20 से 30 साल की महिलाएं आगे बैठ जाओ. 30 से 45 साल की महिलाएं बीच में और बुड्ढी महिलाएं पीछे बैठ जाओ''. मंच से प्रीतम लोधी ने ब्राह्मण समाज को टारगेट करते हुए कहा है कि ''एक कथावाचक ब्राम्हण किसी को भी अपनी बातों में फंसा कर भागवत कराने के लिए दबाव बनाते रहते हैं. भागवत की दौरान ब्राम्हण खुद ऊंचे मंच पर विराजमान होता है और सभी को नीचे बैठाता है''.

प्रीतम सिंह ने दी सफाई: प्रीतम सिंह लोधी के बयान का वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने सफाई पेश की है. प्रीतम सिंह लोधी ने कहा कि ''मैंने यह बात मिर्ची बाबा, आशाराम और राम-रहीम जैसे लोगों के लिए कही थी. यह वीडियो तोड़-मरोड़ कर बना लिया है. यह वीडियो वह लोग वायरल कर रहे हैं जो समाज में जहर घोलना चाह रहे हैं. मैंने तो फर्जी लोगों से बचने के लिए कहा था. मेरे शब्द अच्छे लोगों के लिए नहीं थे. यह वीडियो उन लोगों द्वारा वायरल किया जा रहा है जो लोग केपी सिंह के चमचे हैं और उन्हें फायदा पहुंचाना चाह रहे हैं''.
(Pritam Lodhi in Shivpuri) (BJP Leader Pritam Lodhi targets Brahmins) (Pritam Lodhi Video Viral) (Rani Avanti Bai Lodhi 191st Birth Anniversary)

Last Updated : Aug 18, 2022, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.