शिवपुरी। जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के खुर्द गांव में एक 5 साल की मासूम बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई. मासूम बच्चों के साथ घर में ही खेल रही थी, इसी दौरान करंट का तार बच्ची के सिर पर गिरा जिससे ये हादसा हो गया. इस दौरान परिजन अपने काम में व्यस्त थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. (shivpuri electrocution child died)
बच्चों से साथ खेल रही थी बच्ची: 5 वर्षीय मासूम सलोनी जाटव अपने साथी बच्चों के साथ घर के आंगन में खेल रही थी. इसी दौरान घर के उपयोग में लाने वाले बिजली का एक तार टूट कर उसके ऊपर गिर गया. करंट की चपेट में आ जाने से मासूम सलोनी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को देखते ही साथ खेल रहे बच्चों की चीख-पुकार सुन पड़ोस में रहने वाली एक महिला मौके पर पहुंची. इसके बाद महिला ने डंडे से करंट वाली तार को हटाया और बच्ची को तत्काल सतनवाड़ा के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां डॉक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया. 5 वर्षीय बच्ची को करंट लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. (electric wire fell on child died in shivpuri)
पिता के इंतजार में परिजन: सलोनी का पिता भरत जाटव कैटरिंग का काम करता है, और वह पिछले 20 दिनों से पंजाब में अपने काम के सिलसिले में गया हुआ है. परिजनों ने बेटी की मौत की सूचना पिता तक पहुंचा दी है और अब पिता के आने का इंतजार परिजन कर रहे हैं. इस घटना से सतनवाड़ा खुर्द गांव में शोक का माहौल है. (shivpuri accident) (shivpuri innocent girl died)