सीहोर। सीएम शिवराज के गृह जिला आष्टा में शहीद भगत सिंह स्नातक महाविद्यालय (Shaheed Bhagat Singh Government College) में जन भागीदारी समिति से की गई नियुक्तियों में विवाद की स्तिथि निर्मित हो गई. आरोप है कि, समिति के समिति सदस्यों और कालेज प्रबंधन द्वारा पुराने लोगों को हटाकर अपने अपने लोगों को लेन देन कर भर्ती कर लिया है. मामले को लेकर आष्टा के एसडीएम ने जांच के बाद कार्रवाई किए जानें की बात कही है.
![Appointment of 17 people in controversies](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/sehore-12-sd_12012023182916_1201f_1673528356_489.jpeg)
जांच के बाद होगी कार्रवाई: 17 लोगों की नियुक्ति अलग-अलग पदों पर की गई. जिन लोगों को हटाया गया है. उनका कहना है कि, हम लंबे समय से पदस्थ थे. पुराने लोगों को हटाकर नए लोगों को भर्ती किया गया है. बताया गया है की जन भागीदारी समिति से 17 लोगों को नियुक्त किया है. कॉलेज प्रबंधन और जन भागीदारी समिति ने करीब 8 लोगों कुशल श्रमिक पद नाम से नियुक्त कर लिया गया है. जिसको लेकर विवाद गर्मा गया है. एक साथ 8 लोगों कुशल श्रमिक का पद पर कैसे नियुक्त कर लिया है. मामले में आनन्द सिंह राजावत एसडीएम आष्टा का कहना है कि, सभी लोगों को नियम अनुसार प्रकिया के तहत रखा गया है. अगर किसी को लगता है तो हम इसकी जांच कराएंगे.