ETV Bharat / state

Sehore विवादों में 17 लोगों की नियुक्ती, लेनदेन का लगा आरोप - sehore news hindi

सीहोर जिले में शहीद भगत सिंह स्नातक महाविद्यालय में जन भागीदारी समिति से 17 लोगों की नियुक्तियां की गई, लेकिन ये नियुक्तियां अब विवादों की भेंट चढ़ गई हैं.

Shaheed Bhagat Singh Graduate College
शहीद भगत सिंह स्नातक महाविद्यालय
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 10:17 PM IST

विवादों में 17 लोगों की नियुक्ती

सीहोर। सीएम शिवराज के गृह जिला आष्टा में शहीद भगत सिंह स्नातक महाविद्यालय (Shaheed Bhagat Singh Government College) में जन भागीदारी समिति से की गई नियुक्तियों में विवाद की स्तिथि निर्मित हो गई. आरोप है कि, समिति के समिति सदस्यों और कालेज प्रबंधन द्वारा पुराने लोगों को हटाकर अपने अपने लोगों को लेन देन कर भर्ती कर लिया है. मामले को लेकर आष्टा के एसडीएम ने जांच के बाद कार्रवाई किए जानें की बात कही है.

Appointment of 17 people in controversies
विवादों में 17 लोगों की नियुक्ती
अवैध नियुक्तियां किए जाने का आरोप: जानकारी के मुताबिक जिले की तहसील आष्टा के शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय (Shaheed Bhagat Singh Government College) में विगत दिनों जन भागीदारी समिति से 17 लोगों की अलग अलग पदों पर नियुक्तियां की है. इन नियुक्तियों को लेकर अब आरोप लगना शुरू हो गया है कि, नियुक्तियां अवैध रूप से की है. कुछ लोग पहले से पदस्थ थे. उनको हटा दिया गया और नए लोगों लेनदेन करके नियुक्त कर दिया गया है.

MP Dewas : मंत्री डॉ.मोहन यादव की घोषणा - खातेगांव शासकीय महाविद्यालय का नाम पूर्व सांसद सुषमा स्वराज के नाम पर

जांच के बाद होगी कार्रवाई: 17 लोगों की नियुक्ति अलग-अलग पदों पर की गई. जिन लोगों को हटाया गया है. उनका कहना है कि, हम लंबे समय से पदस्थ थे. पुराने लोगों को हटाकर नए लोगों को भर्ती किया गया है. बताया गया है की जन भागीदारी समिति से 17 लोगों को नियुक्त किया है. कॉलेज प्रबंधन और जन भागीदारी समिति ने करीब 8 लोगों कुशल श्रमिक पद नाम से नियुक्त कर लिया गया है. जिसको लेकर विवाद गर्मा गया है. एक साथ 8 लोगों कुशल श्रमिक का पद पर कैसे नियुक्त कर लिया है. मामले में आनन्द सिंह राजावत एसडीएम आष्टा का कहना है कि, सभी लोगों को नियम अनुसार प्रकिया के तहत रखा गया है. अगर किसी को लगता है तो हम इसकी जांच कराएंगे.

विवादों में 17 लोगों की नियुक्ती

सीहोर। सीएम शिवराज के गृह जिला आष्टा में शहीद भगत सिंह स्नातक महाविद्यालय (Shaheed Bhagat Singh Government College) में जन भागीदारी समिति से की गई नियुक्तियों में विवाद की स्तिथि निर्मित हो गई. आरोप है कि, समिति के समिति सदस्यों और कालेज प्रबंधन द्वारा पुराने लोगों को हटाकर अपने अपने लोगों को लेन देन कर भर्ती कर लिया है. मामले को लेकर आष्टा के एसडीएम ने जांच के बाद कार्रवाई किए जानें की बात कही है.

Appointment of 17 people in controversies
विवादों में 17 लोगों की नियुक्ती
अवैध नियुक्तियां किए जाने का आरोप: जानकारी के मुताबिक जिले की तहसील आष्टा के शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय (Shaheed Bhagat Singh Government College) में विगत दिनों जन भागीदारी समिति से 17 लोगों की अलग अलग पदों पर नियुक्तियां की है. इन नियुक्तियों को लेकर अब आरोप लगना शुरू हो गया है कि, नियुक्तियां अवैध रूप से की है. कुछ लोग पहले से पदस्थ थे. उनको हटा दिया गया और नए लोगों लेनदेन करके नियुक्त कर दिया गया है.

MP Dewas : मंत्री डॉ.मोहन यादव की घोषणा - खातेगांव शासकीय महाविद्यालय का नाम पूर्व सांसद सुषमा स्वराज के नाम पर

जांच के बाद होगी कार्रवाई: 17 लोगों की नियुक्ति अलग-अलग पदों पर की गई. जिन लोगों को हटाया गया है. उनका कहना है कि, हम लंबे समय से पदस्थ थे. पुराने लोगों को हटाकर नए लोगों को भर्ती किया गया है. बताया गया है की जन भागीदारी समिति से 17 लोगों को नियुक्त किया है. कॉलेज प्रबंधन और जन भागीदारी समिति ने करीब 8 लोगों कुशल श्रमिक पद नाम से नियुक्त कर लिया गया है. जिसको लेकर विवाद गर्मा गया है. एक साथ 8 लोगों कुशल श्रमिक का पद पर कैसे नियुक्त कर लिया है. मामले में आनन्द सिंह राजावत एसडीएम आष्टा का कहना है कि, सभी लोगों को नियम अनुसार प्रकिया के तहत रखा गया है. अगर किसी को लगता है तो हम इसकी जांच कराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.