शिवपुरी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वतंत्रता दिवस से सहयोग से शिवपुरी जिले में सुरक्षा अभियान की शुरुआत होने जा रही है. इस अभियान को जन अभियान बनानें के लिए जिला स्तर पर कलेक्टर अनुग्रहा पी की देखरेख में सभी विभागों के साथ-साथ आमजन का भी सहयोग लिया जाएगा.
कलेक्टर ने बताया कि इस अभियान का उददेश्य लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाना है. अभियान के दौरान आम जन को कोरोना संक्रमण से बचाव की आदत अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रचार सामग्री भी तैयार की गई हैं.
अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कलेक्ट्रेट के सभागार में मंगलवार को कलेक्टर ने कहा कि अभियान के दौरान जनसामान्य से शपथ पत्र भरवाया जाएगा. लोगों को एसएमएस, वीडियो क्लिप, समाचार पत्रों तथा अन्य संचार माध्यमों से कोरोना संक्रमण के बचाव के संबंध में जागरुक करते हुए उन्हें अपने व्यवहार में परिवर्तन लानें के लिए प्रेरित करेंगे.
जानकारी के अनुसार अभियान में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठनों तथा त्रिस्तरीय पंचायती राज्य संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियाें, स्व-सहायता समूहों, शासन द्वारा गठित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित समितियों और मैदानी कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जाएगा. साथ ही स्थानीय स्तर पर प्रतिष्ठित व्यक्तियों, सामाजिक, धार्मिक संगठनों के लोगों, खिलाड़ियों, जनप्रतिनिधियों आदि के मैसेज तैयार कर प्रसारित किए जाएंगे.