शिवपुरी। पुलिस विभाग से बर्खास्त आरक्षक ने कॉल करने के बहाने दुकानदार से मोबाइल फोन लिया और उसके खाते से 35 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए. बताया जा रहा है कि आरक्षक ने कॉल करने के बहाने दुकानदार से मोबाइल लिया था और वो दुकानदार का पिन नंबर पहले से ही जानता था.
जानकारी के मुताबिक पोहरी निवासी राकेश गुप्ता अपनी दुकान पर बैठा था तभी पोहरी का बर्खास्त आरक्षक देवेंद्र धाकड़ अपने दोस्त अतुल धाकड़ के साथ दुकान पर आया. पहले से परिचित होने की वजह से देवेंद्र ने कॉल करने के बहाने राकेश से मोबाइल फोन ले लिया. देवेंद्र पहले ही चुपके से राकेश का पिन नंबर देख चुका था और कॉल करने के बहाने दुकानदार का फोन लेकर देवेंद्र ने 35 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए. जब राकेश को इस बात का पता चला तो उसने विरोध किया. देवेंद्र ने गलती स्वीकारते हुए पैसे लौटा देने की बात कही. लेकिन पैसे नहीं लौटाए तो राकेश ने पोहरी थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करा दी है. पुलिस ने आरोपी देवेंद्र व अतुल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया. फिलहाल दोनों आरोपी केस दर्ज होते ही फरार हो गए हैं. पुलिस तलाश में जुटी हुई है.
आरोपी देवेंद्र धाकड़ 10 बाइक फायनेंस करा चुका है, वहीं गुना में पदस्थ होने के दौरान एक दीवान के खाते से उसने 1.25 लाख रुपए की रकम भी पार की है. वहीं 5-5 हजार रुपए देकर 10 बाइकें भी फायनेंस करा चुका है. आपराधिक मामलों के चलते देवेंद्र को पुलिस विभाग से बर्खास्त किया गया है.